17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागवत कथा यज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर रविवार सुबह यज्ञ परिसर से धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

कहलगांव पूरबटोला वार्ड 15, पांडे गली में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. रविवार सुबह यज्ञ परिसर से धूमधाम से भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभायात्रा में काफी संख्या में महिलाएं कलश लेकर राज घाट स्थित गंगा तट पहुंच गंगा जल भर कर वापस हाथी गेट, काजीपुरा होते यज्ञ स्थल पर लौट गयी. आयोजन समिति के सदस्य ने बताया कि दो से आठ जून तक श्रीमद भागवत कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम छह बजे आरंभ होगा जो रात 10 बजे तक चलेगा. कथावाचक वृंदावन धाम से पधारी अर्चना सिंह ने प्रथम दिन कथा वाचन करते श्रीमद् भागवत पर विस्तृत चर्चा की तथा भागवत के महत्व का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि भक्ति से भगवान की प्राप्ति होती है. भक्ति करने से आप तन मन से स्वस्थ रह सकते हैं. इसलिए सभी को भक्ति करनी चाहिए. भागवत एक माध्यम है. कथा प्रारंभ होने से पूर्व मंच का उद्घाटन सह दीप प्रज्वलन विधायक पवन कुमार यादव, प्रवीण कुमार राणा, डाॅ सनोज कुमार, गौतम चौधरी, संजय केशरी, अभिनंदन कुमार,अभय पांडेय ने संयुक्त रूप से किया.

अंग की सौगात महामहिम व प्रधानमंत्री को भेजे जाने की तैयारी

सुलतानगंज तिलकपुर महेशी के मधुबन नर्सरी से महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित विशिष्ट अतिथियों के लिए अंग की सौगात जर्दालु आम भेजे जाने के लिए आज बागान से आम तोड़ा जायेगा. लगभग 150 क्विंटल आम तोड़ा जायेगा,उसके बाद उसकी ग्रेडिंग कर पैकिंग होगी.

पैकिंग की तैयारी, कार्टून पहुंचा मधुबन नर्सरी

जर्दालु आम भेजने को लेकर आम की पैकिंग की मधुबन नर्सरी में तैयारी जोर से चल रही है. मधुबन नर्सरी के संचालक मैंगो मैन अशोक चौधरी ने बताया कि 2500 कार्टून आ चुका है, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से सप्रेम भेंट लिखा है. कार्टून में क्यूआर कोड है, जिससे आम की खासियत का पता कोड से ही लग जायेगा. अशोक चौधरी ने बताया कि 150 क्विंटल आम तोड़ा जायेगा, जिसमें ग्रेडिंग के बाद 100 क्विंटल आम की पैकिंग की तैयारी की जायेगी. चुनिंदा किस्म के जर्दालु आम दिल्ली और पटना भेजा जायेगा. लगभग 2000 दिल्ली और 400 आम पटना भेजने की तैयारी है. मंगलवार से पैकिंग शुरू होगी. पांच जून को विक्रमशिला एक्सप्रेस से दिल्ली आम भेजा जायेगा. जिला प्रशासन आम भेजने की पूरी तैयारी कर ली है. अधिकारियों की टीम के समक्ष पैकिंग के बाद दिल्ली आम को भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें