14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतचंडी महायज्ञ को लेकर निकाली गयी कलश शोभायात्रा

बाखरपुर पंचायत के मोहनपुर, तिलकधारी टोला दियारा में शत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाल जल भरायी हुआ

पीरपैंती. बाखरपुर पंचायत के मोहनपुर, तिलकधारी टोला दियारा में शत चंडी महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाल जल भरायी हुआ. सैकड़ों महिलाएं व बच्चियों ने यज्ञाचार्य अमित शास्त्री व रामदास नागा बाबा के नेतृत्व में पीले वस्त्र धारण कर व माथे पर तिलक लगा कलश लेकर जय घोष करते यज्ञ स्थल वैष्णवी काली मंदिर परिसर से निकले, जो नगर परिक्रमा करते हुए पुनः यज्ञस्थल पहुंच कर सम्पन्न हो गया. वृंदावन की निकेतन त्रिपाठी जी प्रवचन करेंगी. मौके पर धर्मदेव मंडल, शशिधर मंडल, छविनाथ मंडल, अनुसूचित जनजाति जिलाध्यक्ष इं प्रिंस कुमार, पप्पू यादव, भूलन दुबे, सियाराम मंडल, रंजीत मंडल, राजेश मंडल, कुंदर कुमार, अंबिका मंडल, हलधर मंडल, अर्जुन मंडल, आनंदी मंडल व धर्मपरायण लोग शामिल थे.

श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ में कथा को सुनने बड़ी संख्या में पहुंच रहे धर्मप्रेमी

सियां पंचायत के बरैनी गांव में आयोजित नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 महाविष्णु यज्ञ में कथा के दूसरे दिन वृंदावन से पधारी देवी रश्मि किशोरी जी ने गुरुवार को श्री राम नाम की महिमा की व्याख्या. सती प्रसंग और महाराज अगस्त ऋषि की सुंदर कथा व भक्ति गीत कथाओं का वर्णन विस्तृत रूप से किया. आज के मॉडर्न युग में भक्ति का प्रचार प्रसार का क्या प्रभाव है के बारे में बताया. मौके पर प्रवीण कुमार राणा, सत्यजीत पासवान, शिवनंदन प्रसाद, सुनील राय, योगेश प्रसाद राम सहित बड़ी संख्या में आसपास क्षेत्र के धर्मप्रेमी व समिति के सदस्य उपस्थित थे.

मनुष्य को प्रेम से रहने का शिक्षा देता है भागवत कथा

बेलथू गांव में महाविष्णु यज्ञ मे वृदांवन से आयी कथा वाचिका श्यामा किशोरी जी ने कहा कि भागवत कथा मनुष्य को आपस में प्रेम से रहने का शिक्षा प्रदान करता है. उन्होंने भक्तों से समय निकाल कर भागवत कथा का श्रवण करने की अपील की. कथा वाचिका ने भगवान कृष्ण के माखन चोरी व बाल लीला पर विस्तार से प्रकाश डाला. कथा सुनने के लिए आसपास गांव के भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें