महंथ स्थान से निकाली गयी कलश शोभायात्रा

महंथ स्थान कुलकुलिया परिसर में नौ दिवसीय राम कथा सोमवार से शुरू हो गया. रामकथा को लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2024 11:40 PM

महंथ स्थान कुलकुलिया परिसर में नौ दिवसीय राम कथा सोमवार से शुरू हो गया. रामकथा को लेकर विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में 1100 सौ महिलाएं शामिल थी. सभी महिलाओं ने घोघा घाट से जलभरी की. कलश यात्रा की अगुवाई यजमान दंपत्ती मुरारी साह व उनकी धर्म पत्नी गायत्री देवी कर रहीं थी. शोभायात्रा ब्रह्मचारी टोला, आठगांवा, गोपालपुर, जानीडीह होते हुए छह किलोमीटर पैदल चल कर कुलकुलिया कथा स्थल पहुंची. कथावाचक वृंदावन धाम से मोहन दास जी महाराज पधारे हैं. संध्या 7:00 से 10 बजे रात तक कथा का व्याख्यान होगा.

आध्यात्म का संपूर्ण संविधान है श्रीमद्भागवत : श्रवण शास्त्रीगोपालपुर सुकटिया बाजार पंचायत के तिरासी गांव में आयोजित रुद्रचंडी व श्रीराम कथा ज्ञान महायज्ञ के दूसरे दिन काशी से पधारे संत डाॅ श्रवण शास्त्री जी महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा आध्यात्म का संपूर्ण संविधान है. श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से मनुष्य जीवन जीने की कला सीखता है. उन्होंने उपस्थित धर्म प्रेमियों से कहा कि श्रीमद्भागवत कथा आगे आने वाली पीढियों के लिए संविधान है. इसमें इतिहास, आध्यात्म सहित छह प्रश्नों के उत्तर निहित है.

दरियापुर में नौ दिवसीय महायज्ञ को लेकर निकाली गई कलश शोभायात्रा

शाहकुंड दरियापुर में नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर कुंवारी कन्याओं और महिलाओं ने कलश शोभायात्रा निकाली. कलश शोभायात्रा दरियापुर शीतला स्थान से निकल कर दरियापुर बाजार का भ्रमण करते हुए यज्ञ स्थल पहुंची. यज्ञ स्थल पर कलश को स्थापित किया गया. शोभायात्रा में 1001 कन्या और महिलाएं शामिल थी. कलश शोभायात्रा में घोड़ा आकषर्ण का केंद्र बना था.यज्ञ स्थल पर विभिन्न प्रकार की प्रतिमा स्थापित की गयी है. लोगों के लिए झूला की व्यवस्था की गयी है. यज्ञ स्थल पर भागवत कथा वृदांवन के कथावाचक गोपाल भाई जी महाराज करेंगे. भागवत कथा 12 से 18 जून तक होगी. यज्ञ को सफल बनाने में यजमान सुनील झा, सुधा देवी, आलोक कुमार, प्रभाष ठाकुर, अनितेश कश्यप, परशुराम यादव, ललन कुमार सहित ग्रामीण जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version