नाथलोक कॉलोनी में दुर्गा पूजा पर सात दिवसीय भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कथा वाचिका बालिका व्यास श्रेयांशी पांडेय प्रतिदिन शाम छह बजे से भागवत कथा वाचन करेंगी. एसएसवी कॉलेज ग्राउंड रोड से शोभायात्रा निकाल कर कहलगांव नगर का परिभ्रमण कर कहलगांव सीढ़ी गंगा घाट पहुंच महिलाएं व युवतियां जल भरकर पुन: कथा स्थल पर पहुंची. शोभायात्रा में डीजे की धुन पर काफी संख्या में भक्त नाचते गाते चल रहे थे. प्रथम दिन कथा के दौरान कथा वाचिका ने बताया कि लोगो को भागवत की महत्ता को समझने की जरूरत है. कथा सुनने लोगो की भीड़ उमड़ रही है.
नौ दिवसीय रामकथा का शुभारंभ
नवरात्र की पहली पूजा के दिन जगदीशपुर दुर्गा स्थान के प्रांगण में नौ दिवसीय राम कथा का शुभारंभ किया गया. रामकथा की कथा वाचिका पुष्पकिशोरी जी हैं. प्रत्येक दिन कथा का आयोजन शाम चार से रात आठ बजे तक चलेगा. रामकथा का उद्घाटन प्रमुख गुड़िया देवी, थानाध्यक्ष गणेश कुमार, मुखिया लालमती देवी, सरपंच भारती देवी, पूजा कमेटी के अध्यक्ष उमेश पंजियारा, सचिव भारती भूषण झा, पूर्व मुखिया घनश्याम मंडल, अनारसी तांती सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से किया.बड़ी दुर्गा मंदिर में बनारस की तर्ज पर हुई भव्य महाआरती
बड़ी दुर्गा मंदिर में बनारस की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र के पहले दिन पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मां शैलपुत्री की भव्य महाआरती की गयी. मां दुर्गा के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा. महाआरती देखने सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में लगी रही. पंडित संजीव झा के नेतृत्व में पंडितों द्वारा महाआरती की जा रही है. समिति के सदस्यों ने बताया कि कमेटी द्वारा नवरात्र के सभी दिन बनारस की तर्ज पर भव्य महाआरती होगी. मौके पर सन्नी चौधरी, मंदिर कमेटी अध्यक्ष शिवम चौधरी सहित कई सदस्य और भक्त के अलावा कई गणमान्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है