24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गयी भव्य कलश शोभायात्रा

अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज गांव में पुराने काली मंदिर से नवनिर्मित काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी

अमडंडा थाना क्षेत्र के मदरगंज गांव में पुराने काली मंदिर से नवनिर्मित काली मंदिर में प्रतिमा स्थापित व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. डीजे, ढोल, गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा मंदिर परिसर से निकाली गयी, जो उत्तरवाहिनी गंगा के त्रिमुहान घाट पर पहुंच जल भरकर वापस पैदल मंदिर परिसर में पहुंची. शोभा यात्रा में हजारों महिलाएं व युवतियां शामिल थी. भीषण गर्मी को देखते हुए एकचारी मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद मंडल ने पंचायत क्षेत्र के दो जगह पर शरबत और जल की व्यवस्था की थी. यजमान कमलेश साह और पत्नी पूजा आर्या हैं. पंडित विजय झा के नेतृत्व में जयप्रकाश झा और रामकृष्ण झा व पंडितों की टीमों के वैदिक मंत्रोच्चार से पूजन शुरू किया गया. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज साह और श्रवण कुमार कुशवाहा ने बताया कि गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा किया जायेगा. अपराह्न 3:00 बजे के बाद अखंड संकीर्तन शुरू होगा. शुक्रवार को कार्यक्रम का समापन होगा. समापन पर भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कलश शोभायात्रा में भारी भीड़ को देखते हुए अमडंडा थाना और रसलपुर थाना की पुलिस विधि व्यवस्था को लेकर साथ चल रही थी.

संतोष तिवारी सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत

विधानसभा के भावी राजद प्रत्याशी संतोष तिवारी को पटना प्रदेश राजद कार्यालय में सैनिक प्रकोष्ठ का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया है. मौके पर राजद के प्रदेश कार्यालय में मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी. मनोनयन पर संतोष तिवारी ने कहा कि पार्टी ने जिस विश्वास के साथ दायित्व दिया है, मैं पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाऊंगा. मौके पर विक्की मिश्रा, बिट्टू चौधरी समेत अन्य पार्टी नेता उपस्थित थे. संतोंष तिवारी के मनोनयन का पत्र बिहार प्रदेश राजद सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने सौंपा.

पुस्तकालय सौंदर्यकरण कराने के लिए दिया ज्ञापन

अमर शहीद मुंशी पुस्तकालय का सौंदर्यकरण कराने के लिए पुस्तकालय कमेटी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद नवगछिया को ज्ञापन दिया है. पुस्तकालय अध्यक्ष आर पी राकेश ने बताया कि पुस्तकालय के नया मकान का निर्माण पूर्व विधायक डॉक्टर राणा के द्वारा विधायक फंड से किया गया था. मीडिया प्रभारी घनश्याम प्रसाद ने बताया कि पुस्तकालय की स्थापना एक जुलाई 1946 को शहीद टोला नवगछिया में हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें