मोटरसाइकिल चालक ने युवक को धक्का मारा

कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा के शर्मा टोला निवासी कांति शर्मा को शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल चालक ने शनिवार की रात धक्का मारकर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2020 1:50 AM

ढोलबज्जा : कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा के शर्मा टोला निवासी कांति शर्मा को शराब के नशे में धुत एक मोटरसाइकिल चालक ने शनिवार की रात धक्का मारकर जख्मी कर दिया. घटना बाबा विशु राउत पुल के संपर्क पथ खैरपुर कदवा के समीप हुई. कदवा थाना क्षेत्र के झड़कहवा गांव निवासी धिनो शर्मा के पुत्र बैकुंठ यादव ने शराब के नशे में कांति शर्मा को धक्का मार दिया. कदवा ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों घायल घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि मोटरसाइकिल चालक बैकुंठ यादव शराब के नशे में था. मद्य निषेध अधिनियम के तहत उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा.

Next Article

Exit mobile version