30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में कांवरिया व बाइक चालक जख्मी

रेल ओवरब्रिज के समीप बाइक के धक्का से एक कांवरिया जख्मी हो गया

रेल ओवरब्रिज के समीप बाइक के धक्का से एक कांवरिया जख्मी हो गया. घटना में बाइक से फेंका जाने से बाइक चालक भी जख्मी हो गया. पुलिस ने दोनों जख्मी को रेफरल अस्पताल भेजा. कांवरिया अजय साह वीरगंज, नेपाल और बाइक चालक प्रदीप कुमार का इलाज चल रहा है. कांवरिया ठीक होने पर कांवर यात्रा पर निकल गया. बाइक चालक को परिजन बेहतर इलाज कराने को लेकर साथ लेकर गये. पुलिस बाइक को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन कर रही है.

हाइवा के टक्कर से भैंस व पशुपालक की मौत

रंगरा थाना भवानीपुर शिव मंदिर के पास हाइवा के टक्कर से एक भैस व पशुपालक की मौत हो गयी. मृतक गोपालपुर थाना के गोसाईगांव के बबलू यादव का पुत्र रंजीत यादव है. कटिहार जिला बरारी थाना बकिया रानीचक के विकास यादव बकिया से 15 भैस लेकर नवगछिया आ रहे थे. उसके साथ शाला रंजीत कुमार व रौशन साथ थे. रात 11 बजे इस दौरान एनएच-31 शिव मंदिर के पास हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे एक भैंस व विकास यादव की मौत हो गयी. रंगरा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

श्रावण पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी आज, भीड़ को लेकर प्रशासन चौकस

सावन की अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा को लेकर कांवरियों का सुलतानगंज पहुंचना शुरू हो चुका है. अंतिम सोमवारी को लेकर हजारों कांवरियों के पहुंचने की संभावना है, जिसको लेकर प्रशासन मुस्तैद है. रविवार को चतुर्दशी पर हजारों कांवरिया देवघर रवाना हुए. गंगा तट पर कांवरियों का अनवरत आगमन जारी है. अंतिम सोमवारी पर जल उठाने के लिए रविवार संध्या से ही कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है. प्रशासन चौकस है.

अंतिम सोमवारी को जलार्पण के लिए डाकबम की उमड़ी भीड़

बाबाधाम में जलार्पण के लिए रविवार को डाकबम की काफी भीड़ रही. रविवार को नेपाल, उड़ीसा, बंगाल, झारखंड, राजस्थान, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के कांवरिया ने गंगा जल भरा. काफी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे बोलबम का नारा लगाते चल रहे थे.

रविवार को 2544 डाकबम बाबाधाम रवाना

सरकारी आंकड़ा के अनुसार संध्या चार बजे तक सामान्य कांवरिया 35360 बाबाधाम पैदल प्रस्थान किये. डाकबम 24 घंटा में बाबा पर जलार्पण को लेकर 2544 ने प्रमाण पत्र लिया. डाकबम 2413 में 131 महिला डाक बम शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें