बाबा अमरनाथ का शिवलिंग बना चले कांवरिया

हावड़ा के 20 कांवरिया का जत्था बाबा बफार्नी बाबा अमरनाथ का शिवलिंग की आकृति बना आकर्षक कांवर के साथ बाबाधाम रवाना हुए

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 1:42 AM

श्रावणी मेला में आकर्षक और सुंदर कांवर लेकर कांवरिया जा रहे हैं. हावड़ा के 20 कांवरिया का जत्था बाबा बफार्नी बाबा अमरनाथ का शिवलिंग की आकृति बना आकर्षक कांवर के साथ बाबाधाम रवाना हुए. जिंदा कबूतरों का जोड़ा भी लेकर जाते दिखे. कांवरिया आकाश पासवान ने बताया कि नौ साल से जा रहे हैं. हर साल अलग-अलग शिवलिंग लेकर जाते हैं. इस बार अमरनाथ शिवलिंग लेकर जा रहे है. कांवर का वजन लगभग 60 किलो है. लगभग 14 दिन बनाने में लगे. ऊंचाई सात फीट है. राहुल बम ने बताया कि देवघर जाने से पहले घर में दो जोड़े कबूतर को पाल कर बड़ा किया. रास्ते में कबूतर को रोटी, गेहूं खिला रहे है. शिवलिंग साथ में लेकर चल रहे हैं. देवघर में पूजा करने के बाद दोनों कबूतर को छोड़ देगे. अगर वापस उड़ के आते है, तो मेरी मन्नत पूरी हो जायेगी. कांवरिया का नकदी व मोबाइल गायब, केस दर्ज सुलतानगंज. गाजीपुर के कांवरिया विनोद बम ने गंगा घाट पर स्नान करने के बाद नकदी व मोबाइल गायब होने का मामला थाना में दर्ज कराया है. कांवरिया ने संकल्प करा रहे पंडा पर ही शक जाहिर किया है. अदलीपुर पटना के कांवरिया मृत्युंजय कुमार ने नमामि गंगे घाट पर स्नान करने के दौरान अनजान व्यक्ति द्वारा मोबाइल नकदी व अन्य सामान चोरी होने का मामला थाना में दर्ज कराया है. दर्ज मामले में संकल्प करा रहे पंडा पर शक जाहिर किया है. घोषी वाघा, नालंदा की कांवरिया सोनी देवी ने 5300 नकदी सहित मोबाइल चार्जर झोला, कपड़ा चोरी होने की बात कही. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. कांवरिया का खोया बटुआ नियंत्रण कक्ष से मिला सुलतानगंज. नमामि गंगा घाट पर खुले नियंत्रण कक्ष में शनिवार को कांवरिया अमरनाथ जायसवाल का खोया बटुआ मिला. लगभग नौ हजार रुपये थे. भारतीय व नेपाली दोनों रुपये थे. नियंत्रण कक्ष में तैनात सीडीपीओ चंचला कुमारी ने कांवरिया बैजू चौधरी व बिजुलती देवी को पैसे लौटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version