Shravani Mela: सुल्तानगंज पहुंचने लगा कांवरियों का जत्था, गुरु पूर्णिमा पर बाबा को चढ़ाएंगे जल

आषाढ़ शुक्ल दशमी को श्रावणी मेला के लिए रवाना हुए सैकड़ों श्रद्धालु गुरु पूर्णिमा पर बाबा भोलेनाथ को जल अर्पित करेंगे. मेले को लेकर जगह-जगह दुकानें सजने लगी हैं तथा उद्घाटन मंच व पंडाल का निर्माण कार्य जोरों पर है

By Anand Shekhar | July 16, 2024 8:55 PM

Shravani Mela: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में पांच दिन बचे हैं, लेकिन बांग्ला सावन बुधवार 17 जुलाई से शुरू हो रहा है. बांग्ला सावन को लेकर कांवरियों का पैदल बाबाधाम जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है. अब कांवरियों का जत्था सुलतानगंज पहुंचने लगा है. मंगलवार को आषाढ़ शुक्ल दशमी को सैकड़ों कांवरियों ने गंगाजल भर कर बाबाधाम को रवाना हुए. कांवरियों ने बताया कि गुरू पूर्णिमा पर रविवार को बाबा पर जलार्पण करेंगे.

जत्था पहुंचने का सिलसिला शुरू

मेला उद्घाटन के पूर्व ही बंगाल, उड़ीसा, झारखंड, आसाम सहित नेपाल से कांवरियों का जत्था सुलतानगंज पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कांवरिया गंगा घाट पहुंचकर गंगाजल लेकर बाबाधाम को रवाना हो रहे हैं. श्रावणी मेला में कांवरियों को हर हाल में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराये जाने को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है. नमामि गंगे घाट पर उद्घाटन मंच का निर्माण व पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है. तैयारी में कोई कमी नहीं हो इसका ख्याल रखा जा रहा.

गंगा घाट पर कांवरियों के सामान रखने को रहेगा 200 अमानती घर

नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मेला में दो घाट पर 200 अमानती घर की व्यवस्था का निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है. जिसकी व्यवस्था गंगा घाट पर की जायेगी. सभी दुकानदार अपने दुकानों के आगे डस्टबिन रखेंगे.

Also Read: मुजफ्फरपुर जंक्शन पुनर्विकास कार्य के लिए जीएम ने तय की अधिकारियों की जिम्मेदारी, समय पर काम पूरा करने का दिया निर्देश

सभी दुकानों की होगी नंबरिंग सिस्टम

मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि एसडीएम से चार स्थानों पर नया चापानल, अजगैबीनाथ मंदिर पर बोरिंग को लेकर अनुरोध पत्र भेजा गया है. कार्य अब तक संतोषजनक है. बचे हुए कार्य समय पूर्व कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि गंगा घाट पर दुकान लगाने के लिए नगर परिषद को निर्देशित किया गया है. इसके लिए सभी दुकानों का नंबरिंग सिस्टम कर दो दुकानों के बीच की दूरी भी रखी जायेगी. पंडा पहचान पत्र नगर परिषद द्वारा बनाये जाने पर पंडा समाज द्वारा आभार व्यक्त किया गया है. कांवरिया सुलतानगंज से सुखद अनुभूति लेकर जायें, इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है.

Next Article

Exit mobile version