श्रावणी मेला 2024 (Shravani Mela 2024) में रोजाना बड़ी तादाद में शिवभक्त सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगाजल लेकर बाबाधाम देवघर जा रहे हैं. इनमें पैदल और वाहनों से भी चलने वाले कांवड़िया शामिल हैं. सुल्तानगंज से कच्ची कांवड़िया पथ पर शिवभक्त पैदल यात्रा करते हैं जबकि ठीक इसी रास्ते के बगल से गुजर रही मुख्य सड़क से वाहनों में सवार होकर कांवड़िए जाते हैं. इन दिनों कई कांवड़िए हादसे का भी शिकार हुए हैं. ताजा घटना सीतामढ़ी के एक कांवड़िए के साथ घटी जिसकी मौत करंट लगने से हो गयी. करंट से कांवड़िए की मौत की यह दूसरी घटना है. पूर्व में भी एक कांवड़िया करंट की चपेट में आकर जान गंवा चुका है.
सीतामढ़ी के कांवरिया की करंट से मौत
सुलतानगंज से बाबाधाम देवघर बस से जा रहे एक कांवरिया की मौत करंट लगने से हो गयी. बाथ थाना क्षेत्र के धांधी बेलारी शंभुगंज रोड में कांवरिया बस बिजली तार के नीचे लगा कर रखा था. त्रिपाल खोल कर बस पर रखे खाना बनाने का सामान उतार रहा कांवड़िया किसी तरह ऊपर दौर रहे हाईवोल्टेज करंट वाले तार से संपर्क में आ गया. जिसके झटका से वह बस से नीचे जा गिरा और गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके बाद उनके साथ चल रहे सहयोगी कांवड़िया उन्हें अस्थायी स्वास्थ्य शिविर ले गये, जहां से रेफरल अस्पताल सुलतानगंज भेज दिया गया. रेफरल अस्पताल में डॉक्टर ने जख्मी कांवरिया को मृत घोषित कर दिया.
ALSO READ: ALERT: सुल्तानगंज-देवघर कांवड़िया मार्ग पर बिगड़ने वाला है मौसम, भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी…
शव लेकर चले गए साथी कांवड़िया
मृतक कांवड़िया की पहचान सीतामढ़ी के महेश राय (55) के रूप में हुई है. उनके साथ आये कांवड़िया ने अस्पताल से घर ले जाने की बात कही और एंबुलेंस से शव लेकर चले गये. बाथ थानाध्यक्ष केके झा ने बताया कि थाना को कोई सूचना नहीं है.
रांची के एक कांवरिया बालक तबीयत बिगडी,भागलपुर रेफर
झारखंड, रांची के आठ वर्षीय बच्चा कांवड़िया का तबीयत बिगड़ने के बाद उसे भागलपुर रेफर किया गया.बच्चे का नाम अभिजीत है जिसकी अचानक स्थिति बिगड़ गयी. उसके बदन में चमकी आने लगा.रेफरल अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. वहीं नेपाल के कांवड़िया वासुदाव लाल सोरेन,यूपी के कांवड़िया अतुल कुमार, धनबाद,कतरास के कांवड़िया टिंकू मोदक को तबीयत बिगड़ने पर रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया. इलाज के बाद स्वस्थ हो जाने पर बाबाधाम की यात्रा पर रवाना हुए.