Loading election data...

Bihar News: देवघर जा रहे कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत, भागलपुर में कंटेनर ने बाइक में मारी टक्कर

बिहार के भागलपुर जिले में सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गयी. जबकि इसी परिवार का दूसरा सदस्य जख्मी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2024 1:33 PM

Bihar News: श्रावणी मेला 2024 के दौरान बाबाधाम देवघर जा रहे कांवरियों के सड़क हादसे की चपेट में आने की एक और घटना सामने आयी है. भागलपुर में एक कंटेनर की चपेट में आकर बाइक सवार कांवरिये की मौत हुई है. जबकि इस हादसे में एक अन्य श्रद्धालु जख्मी हैं. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. घटना सबौर थाना क्षेत्र के बंसीटीकर इलाके में हुई है.

बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बाबाधाम, कंटेनर ने मारी टक्कर

मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार होकर दो श्रद्धालु बाबाधाम देवघर जा रहे थे. रिश्ते में दोनों जीजा-साला हैं. भागलपुर में बंसीटीकर ब्रेकर के पास अचानक एक कंटेनर की चपेट में बाइक सवार आ गए. कंटेनर ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में सिलीगुड़ी राजगंज थाना क्षेत्र के सागर ग्वाला(करीब 45 उम्र) की मौत हो गयी. जबकि कटिहार के गेड़ाबाड़ी निवासी सौरभ कुमार(उम्र 29 वर्ष) जख्मी है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.

ALSO READ: श्रावणी मेला 2024: देवघर के रास्ते में एक और कांवड़िया की मौत, रात्रि विश्राम के दौरान पड़ा दिल का दौरा

सड़क हादसे में पहले भी जान गंवा चुके कई कांवड़िए…

बता दें कि सड़क हादसे की चपेट में इससे पहले भी कई कांवड़िए आ चुके हैं. मुंगेर के तारापुर में शनिवार को हुए सड़क हादसे में जख्मी एक कांवड़िए की मौत पिछले दिनों हो गयी. नेपाल से जल अर्पण करने आए यह कांवरिया अपने साथियों के साथ सुल्तानगंज से ऑटो में सवार होकर जा रहा था. इस दौरान कांवड़ियों की ऑटो में एक अन्य ऑटो ने टक्कर मार दी थी. हादसे में नेपाल का कांवड़िया बुरी तरह जख्मी हो गया था जिसे इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

एक श्रद्धालु का पैर टूटा, मायागंज रेफर

भागलपुर में सड़क हादसे के शिकार कई कांवड़ियों को रेफर करके भेजा जा चुका है. सुल्तानगंज में एक अज्ञात वाहन के से धक्का लगने पर एक कांवरिया गंभीर रूप से जख्मी हो गया. हादसे में उक्त श्रद्धालु का पैर फ्रैक्चर हो गया था. जिसे भागलपुर रेफर किया गया है..

Next Article

Exit mobile version