Loading election data...

श्रावणी मेला: सुल्तानगंज गंगा घाट पर चोरी हो रहे सामान, संकल्प कराने वाले पंडों पर ही कांवड़ियों को शक

श्रावणी मेला 2024 में सुल्तानगंज गंगा घाट पर कांवड़ियों के सामान चोरी हो रहे हैं. संकल्प कराने वाले पंडों पर ही पीड़ितों ने शक जाहिर किया है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2024 10:07 AM
an image

श्रावणी मेला 2024 को लेकर सुल्तानगंज के गंगा घाट पर शिवभक्तों की भीड़ रोजाना जमा हो रही है. नमामि गंगे घाट पर कांवड़िया गंगा स्नान करके जल भरते हैं और बाबाधाम देवघर रवाना हो रहे हैं. इस बार भी गंगा घाट पर कड़ी निगरानी के इंतजाम किए गए हैं लेकिन उसके बाद भी चोर यहां सक्रिय हैं. पलक झपकते ही लापरवाह कांवड़ियों का सामान वो गायब कर देते हैं. अभी तक ऐसी घटना बेहद कम सामने आयी है लेकिन कुछ ताजा घटनाएं कांवड़ियों को सतर्क जरूर करती है.

कांवरिया का नकदी व मोबाइल गायब, केस दर्ज

सुलतानगंज गंगा घाट पर स्नान करने आए गाजीपुर के कांवरिया विनोद बम का सामान गायब हो गया. कांवड़िए के साथ यह घटना गंगा घाट पर स्नान करने के बाद घटी है. नकदी व मोबाइल गायब होने का मामला उसने थाना में दर्ज कराया है. कांवड़िया को शक घाट पर मौजूद पंडा पर है जिन्होंने उसे संकल्प कराया था. पीड़ित कांवड़िया ने उसी पंडा पर शक जाहिर किया है.

ALSO READ: श्रावणी मेला: सुल्तानगंज-देवघर रास्ते में कांवड़िया की मौत, हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर गयी जान

चोरी की एक और घटना, पंडा पर ही पीड़ित को शक

वहीं अदलीपुर पटना के कांवरिया मृत्युंजय कुमार ने भी एक मामला दर्ज कराया है. सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट पर स्नान करने के दौरान किसी अनजान व्यक्ति ने उनका मोबाइल फोन, नकदी व अन्य सामान चोरी कर लिया. मामला थाना में दर्ज कराया गया है. पीड़ित कांवरिया ने भी अपने उसी पंडा पर सामान चोरी करने का शक जाहिर किया है जो घाट पर उसे संकल्प करा रहे थे.

महिला कांवड़िया का सामान चोरी

इधर गंगा घाट से सामान गायब होने की तीसरी घटना घोषी वाघा, नालंदा की कांवरिया सोनी देवी के साथ घटी. जिन्होंने 5300 नकदी सहित मोबाइल चार्जर झोला और कपड़ा चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

कांवरिया का खोया बटुआ नियंत्रण कक्ष से मिला

सुल्तानगंज के गंगा घाट पर खुले नियंत्रण कक्ष में शनिवार को कांवरिया अमरनाथ जायसवाल का खोया बटुआ मिला. इस बटुए में करीब नौ हजार रुपये थे. भारतीय व नेपाली दोनों रुपये थे. नियंत्रण कक्ष में तैनात सीडीपीओ चंचला कुमारी ने कांवरिया बैजू चौधरी व बिजुलती देवी को पैसे लौटाया.

महिला कांवरिया के लिए महिला मेला मित्र की तैनाती

इधर, श्रावणी मेला में नप की ओर से पहली बार महिला कांवरिया के सहयोग को लेकर मेला क्षेत्र में महिला मेला मित्र की तैनाती की गयी है. स्वयं सहायता समूह और सीआरपी महिला को महिला कांवरिया की सुविधा व सहयोग को लेकर लगाया गया है. महिला मित्र मेला में महिला कांवरियों को सुविधा प्रदान कर रही हैं. नप के ईओ ने बताया कि महिला कांवरिया काफी संख्या में मेला में आती हैं. सहयोग व सुविधा प्रदान करने को लेकर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की टीम बना कर महिला कांवरिया मित्र के तहत 24 घंटे सहयोग को लेकर तैनात किया गया है.नप के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि महिला कांवरिया मित्र को अमानती घर में रखा गया है. कांवरिया निशुल्क अपना सामान सुरक्षित रख कर गंगा स्नान करने जाते हैं. उनका दावा है कि अब तक मेला के 13 दिन में चोरी की घटना नहीं के बराबर हुई है.

Exit mobile version