सुलतानगंज में पुलिसिया कारवाई के विरोध में दो घंटे संकल्प पूजन ठप, गंगा घाट से कांवरिया का समान गायब
पंडा व दुकानदारों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना कांवरिया के साथ होने पर निर्दोष पंडा व दुकानदार को परेशान किया जाता है. पुलिस डरा धमका कर हमेशा प्रताड़ित करने का प्रयास करती है.
नमामि गंगे घाट पर कांवरिया का सामान चोरी होने की घटना थमने का नाम नहीं ले रहा है. श्रावण के सातवें दिन तक में तीन दर्जन से अधिक कांवरिया का समान चोरी होना का मामला थाना पुलिस तक पहुंची है. बुधवार सुबह में एक दर्जन से अधिक कांवरिया का थैला, पैसा, मोबाइल व अन्य समान गायब होने की घटना के बाद कांवरिया परेशान हो गये. इसकी जानकारी थाना पुलिस को दिया गया.
पुलिस ने तीन दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया
थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया. घाट पर कई पंडा से भी पुलिस ने पूछताछ कर घटना की जानकारी लिया. कई कांवरिया ने बताया कि पूजा कराने के दौरान पंडा के सामने थैला चोरी हो गया. थैला में पैसा,मोबाइल व अन्य समान था. चोरी होने पर कांवरिया ने जब पंडा व दुकानदार से इसकी शिकायत किया तो कोई मदद नहीं किया गया. जिसके बाद परेशान कांवरिया ने थाना पुलिस को घटना की जानकारी दिया.
पंडा व दुकानदार ने जमकर किया हंगामा
जानकारी मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. हिरासत में लेकर पूछताछ किया. जिससे पंडा व दुकानदार आक्रोशित हो गया. पंडा व दुकानदारों ने आरोप लगाते हुए कहा कि चोरी की घटना होने के बाद पुलिस घाट पर पहुंची और कई लोगों को बेवजह हिरासत में लेकर पिटाई करने लगा. कई लोगों को थाना लेकर चला गया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद पंडा व दुकानदार ने जमकर गंगा घाट पर हंगामा किया. नियंत्रण कक्ष के पास पहुंच कर हंगामा करते आक्रोश व्यक्त किया. हिरासत में लिये गये को छोड़ने की मांग करने लगा.
पंडा व दुकानदारों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए
पंडा व दुकानदारों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की घटना कांवरिया के साथ होने पर निर्दोष पंडा व दुकानदार को परेशान किया जाता है. पुलिस डरा धमका कर हमेशा प्रताड़ित करने का प्रयास करती है. कांवरिया के वेष में चोर उचक्के घाट पर सक्रिय रहते है. इसे रोकने का काम पुलिस का है. पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में पंडा व दुकानदारों ने सभी काम बंद कर दिया. पंडा ने संकल्प कार्य नहीं कराया.
अध्यक्ष अजीत कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी ने की वार्ता
दोपहर 12 बजे के बाद जान्हवी गंगा परिषद के अध्यक्ष अजीत कुमार के साथ पुलिस पदाधिकारी ने वार्ता किया. जिसमें बताया गया कि चोरी की घटना को रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा. तभी इस तरह की घटनाओं पर विराम लगाया जा सकता है. अजीत कुमार ने कहा कि प्रत्येक साल मेला के दौरान चोरी की घटना होने पर पुलिस द्वारा बेवजह कारोबार करने वाले लोगों पर कार्रवाई करती हैं. जिसमें कई निर्दोष लोगों को जेल तक जाना पड़ता है. समस्या समाधान का आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
सीसीटीवी कैमरा निगरानी में हो रही है चोरी की घटना
श्रावणी मेला शुरू होने के पहले प्रशासनिक बैठक में गंगा घाट व मेला क्षेत्र में चोरी की घटना को रोकने के लिए एक बड़ी योजना बनायी गयी थी. जिसमें कई प्रकार के कार्रवाई करने की बात भी कही गयी थी. चोरी की घटना पर विराम लगाने के लिए व चोर उचक्का को पकड़ने के लिए काफी संख्या में सीसीटीवी कैमरा गंगा घाट किनारे लगाया गया है. इसके अलावा बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. नियंत्रण कक्ष व सहायक थाना की भी स्थापना किया गया है. इसके बावजूद भी चोरी की घटना गंगा घाट पर हो रही है.
Also Read: श्रावणी मेला 2022 : 54 फीट के कांवर को बारी-बारी कंधा दे रहे 400 कांवरिया, 54 घंटे में पहुंचेंगे बाबाधाम
पुलिस बल की गश्ती कराने की मांग
चोरी की घटना पर पंडा व दुकानदार को दोषी ठहराये जाने को लेकर आये दिन हंगामा व आक्रोश की घटना हो रही है. गंगा घाट किनारे दुकानदार व पंडा को इसका दंश झेलना पड़ रहा है. कई दुकानदारों ने बताया कि कांवरिया के वेष में चोर उचक्के गंगा घाट पर सक्रिय है. पुलिस उसकी पहचान नहीं कर पाती है. पुलिस नियंत्रण कक्ष व सहायक थाना के शिविर में ही ड्यूटी करते हैं. गंगा के किनारे जहां कांवरिया स्नान कर पूजा करते हैं. वहां पुलिस की निगरानी व गश्ती नहीं होने के कारण चोर उचक्के सक्रिय होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. चोरी की घटना होने पर जब पुलिस को निगरानी कराने की मांग करते हैं. तो इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जिसके कारण चोर उचक्का का मनोबल बढ़ा हुआ है.