28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन बाद पहुंचने लगेंगे कांवरिया, 17 से शुरू हो रहा बांग्ला सावन

श्रावणी मेला वैसे तो 22 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन बांग्ला सावन 17 जुलाई से शुरू हो रहा है. कई कांवरिया सुलतानगंज पहुंचने लगे हैं

श्रावणी मेला वैसे तो 22 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन बांग्ला सावन 17 जुलाई से शुरू हो रहा है. कई कांवरिया सुलतानगंज पहुंचने लगे हैं. 10 दिन बाद कांवरियों की अच्छी संख्या बाबा अजगैवीनगरी में आने लगेगी. तैयारी की गति काफी धीमी है. बांग्ला सावन के पहले दिन जलार्पण को लेकर सुलतानगंज में कांवरियों के आगमन के बाद बचे पांच दिनों में कांवरियाें का रेला उमड़ना शुरू हो जायेगा. मेला क्षेत्र में जर्जर सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है. बाहर से आने वाले कांवरिया वाहनों को भी काफी परेशानी होगी. डेडलाइन में आठ दिन शेष, कई काम अधूरा मेला क्षेत्र में सभी विभाग को काम पूरा करने के लिए डेडलाइन 10 जुलाई निर्धारित किया गया है. कमिश्नर और डीएम के निरीक्षण के बाद काम पूरा करने का डेडलाइन 10 जुलाई तय किया गया था. बाइपास रोड की स्थिति जर्जर बनी हुई है. सड़क पर बने गड्ढे में जलजमाव हो गया है. यह सड़क कांवरियों के लिए परेशानी का सबब बनेगा. पूर्व सांसद प्रतिनिधि पवन केसान ने बताया कि स्टेशन रोड को मोटरेबल बनाने का काम बंद होने की जानकारी पीएचइडी के एसडीओ को दी गयी.उन्होंने जल्द ही काम शुरू करवाने का आश्वासन दिया है. नप के मुख्य पार्षद ने बताया कि पीएचइडी की ओर से बायपास रोड और स्टेशन रोड को मोटरेबल बनाने के बाद मरम्मत का काम नप शुरू करायेगा. नप जेई घनश्याम कुमार सिंह ने बताया कि सड़क मरम्मत का काम अविलंब शुरू कर दिया जायेगा. जिला प्रशासन के आदेश पर सरकारी जमीन होगा अतिक्रमण मुक्त प्रमंडलीय आयुक्त, डीएम के श्रावणी मेला प्रशासनिक बैठक में दिये गये निर्देश पर कार्य तेज हो गया है. नमामि गंगे घाट के समीप रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की पहल शुरू कर दी गयी है. डीएम ने रेलवे विभाग से जमीन की मांग की थी. मंगलवार को माइकिंग करा सूचना प्रसारित किया गया. सीओ रवि कुमार ने बताया कि नमामि घाट पर बिहार सरकार व रेलवे की अतिक्रमित जमीन खाली करने को लेकर माइकिंग करायी गयी है. हर हाल में दो दिन में जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया है.जमीन खाली नहीं करने पर प्रशासन की ओर से खाली कराया जायेगा. सीओ ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश पर सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें