कांवरियाें को भोजन पर नहीं करना पड़ेगा अधिक खर्च
कांवरियों के उपयोग में आने वाले सामान का दर निर्धारित करने को लेकर एसडीएम के निर्देश पर एमओ डॉ संजीव ने दुकानदार व विक्रेताओं के साथ बैठक की
श्रावणी मेला में कांवरियों के उपयोग में आने वाले सामान का दर निर्धारित करने को लेकर एसडीएम के निर्देश पर एमओ डॉ संजीव ने दुकानदार व विक्रेताओं के साथ बैठक कर पिछले वर्ष की मूल्य तालिका की समीक्षा की. एमओ ने बताया कि कांवर का मूल्य 150 के बदले 175, डलिया वाला दरभंगा कांवर 100 की जगह 125 व तारकेश्वरी कांवर 175 की जगह 200 रुपये, छेना 250 के स्थान पर 280 और पेड़ा में 280 रुपये प्रति किलो के स्थान पर 360 रुपया प्रति किलो का प्रस्ताव आया है, जिसे सदर एसडीओ के समक्ष रखा जायेगा. प्रस्ताव अनुमोदन के बाद अंतिम रूप से मूल्य निर्धारण को फाइनल कर दिया जायेगा. चूड़ा कतरनी 65 की जगह 70 रुपये, चूड़ा मोटा 30 की जगह 35 रुपये किलो का रेट तय किया गया. बैठक में विजय कुमार साह, रंजीत मिश्रा, वाल्मीकि साह, जनक साह, प्रिंस कुमार, कई व्यवसायी व दुकानदार मौजूद थे. इस वर्ष कांवरियों को भोजन सहित अन्य पूजा सामग्री में अधिक खर्च नही करना पड़ेगा. कांवरियों के लिए प्रति थाली भोजन चावल, दाल, रोटी, सब्जी, पापड़, चटनी, अचार के साथ 65 रुपये, बच्चों का भोजन 40 रुपये, हाफ प्लेट 35 रुपये, नाश्ता 35 रुपये प्रति प्लेट, चाय स्पेशल 10 रुपये व चालू चाय रुपया छह रुपये पूर्व के साल का रेट है. दही, मलाई युक्त दूध 120 रुपये, लस्सी 200 एमएल, 25 रुपये, स्पेशल केसरिया लस्सी 30 रुपये, सत्तू 120 रुपये प्रति किलो व सत्तू का शरबत 50 ग्राम 15 रुपये, सौ ग्राम 20 रुपये में मिलगा. सभी प्रकार के पानी की बोतल का दर प्रिंट रेट पर ही बेचने का निर्देश दिया गया है. लोकल पानी बोतल 15 रुपये में मिलेगा. विश्राम के लिए चौकी का रेट प्रति चौकी 25 रुपये ही रहेगा. मौसमी जूस 25 रुपये, नारंगी 25 रुपये, अनार 60 रुपये प्रति ग्लास मिलेगा. कोल्ड ड्रिंक प्रिंट दर पर ही मिलेगा. लाठी मोटा 40, पतला 30 रुपये पूर्व का रेट रखा गया है. कांवरिया को जिला प्रशासन से निर्धारित दर पर बेचना है. अगर उससे अधिक कहीं पैसा लिया गया, तो उस दुकानदार को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है