Bhagalpur_Newsभूतनाथ मंदिर के पास कार चालक ने स्कूटी और साइकिल में मारा धक्का
भूतनाथ मंदिर के पास कार चालक ने स्कूटी और साइकिल में मारा धक्का
भूतनाथ मंदिर के पास साहेबगंज की ओर जा रही एक कार ने मंगलवार की शाम को एक स्कूटी और एक साइकिल में जबरदस्त धक्का मार दिया. स्कूटी और साइकिल पर सवार लोग हादसे से पहले कार चालक की गतिविधि को भांप चुके थे. इसलिए दोनों वाहनों पर सवार लोग कार के धक्का मारने से पहले अपने-अपने वाहनों को छोड़ कर भाग खड़े हुए. घटना में साइकिल के दो टुकड़े हो गये. मौके पर पहुंची विश्वविद्यालय थाना पुलिस कार को लेकर थाने पर पहुंची तो दूसरी तरफ पीड़ित पक्ष के लोग भी थाने पर पहुंचे थे. पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है.
सच्चिदानंदनगर में बनेगा ई रिक्शा चालक संघ का कार्यालय
भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ की एक बैठक मंगलवार को तिलकामांझी सच्चिदानंदनगर में आयोजित की गयी. बैठक में डाॅ केके सक्सेना और उनकी धर्मपत्नी कविता राजवंशी ने संगठन को कार्यालय के रूप में एक कमरा उपलब्ध करने की घोषणा की. मौके पर ई रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पवन फौजी ने कहा कि जल्द ही वे यहां पर जल्द ही कार्यालय की स्थापना करेंगे और टोटो रिक्शा चालकों के हित में संघर्ष करेंगे. इस अवसर पर सुबोध मंडल, राजू मंडल, अरूण, अजय, रंजीत, सुमन, प्रसादी मंडल समेत अन्य भी उपस्थित थे.स्कूलों में बेंच-डेस्क खरीद की समीक्षा प्रारंभ
भागलपुर. जिले में विभिन्न स्कूलों में वित्तीय वर्ष 2023 – 2024 और 2024 – 2025 में बेंच, डेस्क खरीद की समीक्षा प्रारंभ हो गयी है. मंगलवार को जगदीशपुर, नगर निगम, सबौर, नाथनगर प्रखंडों की समीक्षा की गयी. जबकि बिहपुर, नवगछिया, रंगरा चौक, सन्हौलाप, गोराडीह प्रखंडों में विभिन्न स्कूलों में हुए बेंच डेस्क खरीद की समीक्षा 26 जून को होगी. इस्माइलपुर, गोपालपुर, नारायणपुर और खरीक प्रखंडों की समीक्षा 27 जून को की जाएगी. पीरपैंती, शाहकुंड, सुलतानगंज की समीक्षा 28 जून को और कहलगांव प्रखंड की समीक्षा 29 जून को होगी. समीक्षा की बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि समीक्षा बैठक में प्रधानाध्यापक बेंच डेस्क क्रय हेतु आमंत्रित किया गया कोटेशन, तीन कोटेशन की प्रति, तुलनात्मक विवरणी, न्यूनतम दर वाले एजेंसी को कार्यादेश की निर्गत प्रति व अन्य वितरणी साथ लाने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है