12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागिन पति की लंबी आयु के लिए रखा करवा चौथ का व्रत

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को करवा चौथ का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा.

शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को करवा चौथ का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया. सुहागिनों ने अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा. महिलाओं ने करवे की कहानी सुनी. महिलाएं करवा चौथ को लेकर पिछले कई दिनों से तैयारियों में जुटी हुई थी. सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके अपने विवाह के पलों को याद करती है. महिलाएं रात में चंद्रमा को अर्घ देकर अपने पति के दर्शन कर व्रत खोलती हैं.

नारदपुर दुर्गा मंदिर में आम सभा का आयोजन

असियाचक नारदपुर दुर्गा मंदिर में आम सभा रविवार को मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह मुखिया सदानंद कुमार की अध्यक्षता में हुई. मुखिया ने बताया कि आम सभा में आय-व्यय का लेखा प्रस्तुत कर मंदिर में कार्य कराने को लेकर विचार विमर्श किया गया. बैठक में विजय सिंह, सियाराम कुमार, प्रभुनारायण सहित कई ग्रामीण व कमेटी के सदस्य मौजूद थे. कृष्णानंद स्टेडियम नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में बैठक नवदुर्गा मंदिर के अध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में हुई. सदस्य निरंजन कुमार ने बताया कि नये भवन निर्माण व सौदर्यीकरण कार्य बहुत जल्द शुरू करने को लेकर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बैठक में चंदन कुमार गुप्ता, विजय सिंह, पिंटू कुमार, मुन्ना पोद्दार, अनिल कुमार पोद्दार, चुनमुन दुबे मौजूद थे.

अकबरनगर में आठ छठ घाट बनाने की तैयारी शुरूनगर पंचायत अकबरनगर में आठ से अधिक छठ घाटों पर छठ पर्व मनाया जायेगा. घाट को तैयार करने का शुरू कर दिया गया है. नपं अध्यक्ष किरण देवी के प्रतिनिधि अजीत कुमार ने बताया कि घाट को चिन्हित कर लिया गया है. पहले घाट की साफ सफाई करायी जायेगी. घाट तक जाने वाले रास्ते को समतलीकरण करने का काम जारी है. छठ पर्व के दौरान घाट पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था होगी. सभी जगह तोरणद्वार नपं की ओर बनाया जायेगा. घाट पर छठव्रती के लिए कपड़ा बदलने का चेजिंग रूम होगा. सभी चिह्नित घाटों पर पंडाल का निर्माण बड़े आकार में कराया जायेगा. कंट्रोल रूम, पुलिस शिविर, मेडिकल सेवा उपलब्ध रहेगी. छठ पूजा में सफाईकर्मी की संख्या मे बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है. जिस घाट पर पानी अधिक होगा, वहां बांस बैरिकेडिंग कराये जायेगा. रेलवे समपार फाटक पर सुबह शाम रेल पुलिस के साथ स्थानीय पुलिस का सहयोग लिया जायेगा. छठ पर्व के शुरू होने से पहले सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें