Bihar News: भागलपुर में सुलतानगंज कस्तूरबा विद्यालय से दो छात्रा लापता, छानबीन करने हॉस्टल पहुंची पुलिस

Bihar News: भागलपुर के सुल्तानगंज में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से दो छात्रा लापता हो गयीं. दोनों छात्राओं की खोज में पुलिस जुट गयी है. जानिए क्या है पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | December 19, 2024 2:08 PM

शुभंकर, सुल्तानगंज: भागलपुर जिले के सुलतानगंज के कृष्णानंद सूर्यमल इंटर स्कूल कैंपस मे संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय से दो छात्रा अचानक लापता हो गयी. जानकारी मिली है कि बुधवार की रात को दोनों छात्रा विद्यालय परिसर की दीवार फांद कर भागी है. गुरुवार को जब दोनों छात्रा लापता मिलीं तो सनसनी फैल गयी. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसपी सह थानाध्यक्ष, बीडीओ आदि मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुटे हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि विद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खराब पड़े हैं.

9वीं और 10वीं की छात्रा लापता

मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात को ये छात्राएं फरार हुई हैं. गुरुवार की सुबह जब प्रार्थना का समय हुआ और सभी छात्राएं बाहर आयीं तो इसका खुलासा हुआ. बताया गया कि स्कूल के हॉस्टल में कुल 55 छात्राएं रह रही हैं. गिनती में दो छात्रा कम मिली तो सनसनी फैल गयी. जो दो लड़की फरार हुई है उनमें एक छात्रा 10 वीं और एक छात्रा 9 वीं कक्षा की है.

ALSO READ: पटना के शिक्षक 3 घंटे रहे डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉल पर आए 6 शातिर, कमरे में अकेले भेजकर ऐंठे 98 हजार

डीइओ, बीडीओ समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची

इस मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ, डीएसपी सह थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हैं. पुलिस ने प्रभारी वार्डन और विद्यालय के शिक्षक से लंबी पूछताछ भी की है. वहीं हैरान करने वाली बात यह है कि विद्यालय कैंपस में लगे सीसीटीवी कैमरे भी कई महीनों से खराब पड़े हुए हैं.

छात्रा का फोन और सामान जांच रही पुलिस

वहीं घटना के बाद लापता छात्रा के परिजन भी विद्यालय पहुंचे और मामले की जानकारी ली. बताया गया कि विद्यालय में कुल 55 छात्रा रह रही थी.वहीं अचानक दो छात्रा के गायब हो जाने के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है. पुलिस ने गायब हुई छात्रा का एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. हॉस्टल में रखे उनके सामानों की जांच भी की जा रही है. पुलिस हर बिंदु पर गहराई से छानबीन में जुटी हुई है.

Next Article

Exit mobile version