कस्तूरबा की छात्राएं भोजन के बाद करने लगीं उल्टी, 17 बीमार

कस्तूरबा की छात्राएं भोजन के बाद करने लगीं उल्टी, 17 बीमार

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 7:12 PM

नवगछिया. साहू परवत्ता स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं भोजन करने के बाद उल्टी करने लगी. पीड़ित छात्रा सहोड़ा के ऋषि गुप्ता की पत्नी अंजली कुमारी, साहु टोला भवानीपुर के मोहन साह की पुत्री रेशम कुमारी, साहु परवत्ता के बबलू शर्मा की पुत्री सुमन कुमारी, चक्रधर शर्मा की पुत्री शिवानी कुमारी, भवानीपुर के कारेलाल रजक की पुत्री सोनम कुमारी है. नगरह के पप्पू ठाकुर की पत्नी भारती कुमारी, छोटी परवत्ता के विजय कुमार की पत्नी साजो कुमारी सहित 17 छात्राओं को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया.चिकित्सक विनय कुमार ने सभी छात्राओं का इलाज किया. बताया गया कि दोपहर के भोजन में चावल, दाल, सब्जी बना था. सोनी कुमारी की थाली के दाल में मकरा था. मकरा देखते ही सोनम कुमारी सहित अन्य छात्राएं उल्टी करने लगी. छात्राओं ने बताया कि खाना में मकरा देख उल्टी व सिर में चक्कर आना लगा. इलाज करने के उपरांत सभी छात्राएं खतरे से बाहर है. परिजनों की मौजूदगी में छात्राओं को घर वापस भेजा गया.

Next Article

Exit mobile version