Bhagalpur news बच्चों को मोबाइल से रखें दूर, तभी मिलेगा शिक्षा का लाभ

अकबरनगर के भवनाथपुर एमजे पब्लिक स्कूल में रविवार को अभिभावक दिवस मनाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 11:15 PM

अकबरनगर के भवनाथपुर एमजे पब्लिक स्कूल में रविवार को अभिभावक दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मिथिला यूनिवर्सिटी दरभंगा के कुलपति प्रो डॉ संजय कुमार चौधरी, मुख्य अतिथि डॉ एके राय, प्राचार्य विनोद कुमार चौधरी ने किया. उद्घाटन के बाद स्कूल के बच्चों ने लोक नृत्य एकांकी की प्रस्तुति दी. इस दौरान कुलपति ने कहा कि शहर की तरह अब गांव में भी बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रहा है. जितनी जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन का बच्चों पर होता है, उससे अधिक माता-पिता पर रहना चाहिए. तभी बच्चों में सर्वांगीण विकास देखने को मिलेगा. मुख्य अतिथि डॉ एके राय ने कहा कि बच्चों को मोबाइल से हमेशा दूर रखे. मोबाइल पर प्रतिबंध लगाकर ही बच्चों को सही दिशा दिया जा सकता है. स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार चौधरी ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों के पीछे कर रहे खर्च का भी मूल्यांकन करें. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के निदेशक अमरदीप कुमार ने किया. मौके पर नरेश सिंह, संजय सिंह, अमरजीत सिंह, विनोद कुमार, नवनीत कुमार मौजूद थे.

ओल्ड इज गोल्ड कार्यक्रम देख अभिभावक हुए गदगद

संस्कृति कार्यक्रम के साथ ओल्ड इज गोल्ड कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों ने दी. राजस्थानी, पंजाबी के साथ साथ बिहार के कला संस्कृति को दिखाया गया. छात्र-छात्राओं ने लोकनृत्य, एकांकी नाटक के माध्यम से बताया कि शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन कितना अंधकार होता है. अभिभावक बच्चों के अभिनय से गदगद हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version