बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की ओर से 28 जून से रेशम भवन परिसर में खादी मेला सह उद्यमी बाजार का शुभारंभ होगा. यह सात जुलाई तक जारी रहेगा. इधर, मेला की पूर्व संध्या तक उद्यमियों को स्टॉल एलॉटमेंट तक नहीं किया गया है. ऐसे में बाहर से आने वाले उद्यमी ऊहापोह की स्थिति में हैं. दिन भर सामान रखकर इधर-उधर भटकते रहे. जिला उद्योग केंद्र की जीएम खुशबू कुमारी ने बताया कि मेला का उद्घाटन पहले उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा करने वाले थे. अपरिहार्य कारण से मंत्री के नहीं आ पाने की वजह से जिलाधिकारी डॉ नवलकिशोर चौधरी उद्घाटन करेंगे. मेला का उद्घाटन अब संध्या 5:30 बजे होगा. पहले चार बजे होना था.
नाथनगर के रेशम खादी विकास सहयोग समिति के संचालक सह सिल्क उद्यमी जकीरुद्दीन अंसारी ने कहा कि उन्हें एलॉटमेंट मिलना तय है, लेकिन अब तक निश्चित नहीं किया गया है. ऐसे में स्टॉल सजाने में दिक्कत हो रही है. मीरजाफरी के मो तनवीर अंसारी ने कहा के एलॉटमेंट नहीं होने से सामान लेकर भटकने को विवश हैं. बारिश का समय है, सामान सुरक्षित रखने में परेशानी है. ध्रुवगंज महिला खादी समिति की नजराना ने कहा कि यहां फिलहाल मूलभूत सुविधा नहीं है. इस बात की भी चर्चा हो रही है कि पैसा लेकर तो स्टॉल नहीं बांटा जायेगा. चंपापुरी नाथनगर के शत्रुघ्न कुमार ने बताया के बाजार मिलने की खुशी में सामान लेकर पहुंच गये, एलॉटमेंट नहीं हुआ है. उत्तरप्रदेश कन्नौज से आये राजकुमार ने भी यही समस्या बतायी. उद्यमियों ने सीधे तौर पर कहा कि बिना पैसा लिये स्टॉल नहीं मिलेगा. इसलिए इतना नाटक चल रहा है.
————-कहते हैं पदाधिकारी
पटना मुख्यालय से ही मेला प्रभारी अभय कुमार आते हैं. लोकल खादी ग्रामोद्योग बोर्ड को केवल मेला की देखरेख की जिम्मेदारी होती है. उद्यमियों को ऑनलाइन आवेदन करना होता है. पटना से ही लिस्ट आयेगी. तभी पता चलेगा कि किसको एलॉटमेंट हुआ. पैसा लेने की बात मालूम नहीं.बैद्यनाथ प्रसाद सिंह, जिला खादी पदाधिकारी
—————120 स्टॉल लगाया जाना है. स्टॉल बढ़ाया भी जा सकता है. पैसा लेकर स्टॉल देना अनुचित है. पैसे लेन-देन करने में उद्यमियों की गलती है. कोई स्टॉल लेकर दूसरे को बेच दता है. ऐसे में सख्ती से निगरानी रहेगी, ताकि कोई गलत तरीके से स्टॉल नहीं ले सके.
खुशबू कुमारी, जीएम, जिला उद्योग केंद्र————
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है