Bihar News: खगड़िया के स्कूल में हेडमास्टर से मारपीट, हथियार-डंडे के साथ घुसे बदमाशों ने मांगी रंगदारी
Bihar News: खगड़िया में एक स्कूल में लाठी-डंडा और हथियार लेकर कुछ बदमाश घुस गये. प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की. फिर रंगदारी मांगकर फरार हो गए.
Bihar News: खगड़िया के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक से रंगदारी मांगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी. बदमाशों को रंगदारी नहीं देने पर शिक्षक के साथ मारपीट किया गया. प्रधानाध्यापक ने चार नामजद व अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामला थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला समसपुर की है.
लाठी- डंडे एवं कट्टा लेकर घुसने का आरोप
प्राथमिक विद्यालय मंडल टोला समसपुर के प्रधान शिक्षक विनय कुमार चौधरी ने आवेदन देकर कहा कि बीते शनिवार की सुबह 9.30 बजे अन्य शिक्षक से स्कूल में बातचीत कर रहे थे. इसी दौरान अचानक कुछ बदमाश कार्यालय कक्ष में लाठी- डंडे एवं कट्टा लेकर घुस गये. उन्होंने बताया कि बदमाशों द्वारा 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की गयी. प्रधानाध्यापक ने धर्मपुर बन्नी निवासी कुछ नामजद व कुछ अज्ञात बदमाशों को आरोपित बनाया है.
बचाने गए शिक्षकों से भी मारपीट का आरोप
आवेदन में बताया गया कि अपराधियों का जब विरोध किया तो बदमाशों ने जान मारने की धमकी देते हुए सिर पर लाठी से प्रहार कर दिया. लाठी से बचने के दौरान दायें आंख के नीचे चोट लग गयी. कार्यालय में मौजूद अन्य शिक्षकों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया तो उनके साथ भी बदमाशों द्वारा मारपीट किया गया. घटना बीते शनिवार सुबह की बताई जा रही है.
मारपीट बाद कट्टा लहराते हुए भाग गये बदमाश
पीड़ित प्रधानाध्यापक ने बताया कि मारपीट के दौरान बदमाशों द्वारा दो मोबाइल लूट लिया गया. मारपीट की हल्ला सुन ग्रामीण पहुंचे तो सभी बदमाश कट्टा लहराते हुए भाग गया. बताया कि घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर जख्मी शिक्षक को रेफरल अस्पताल गोगरी में इलाज के लिए भर्ती कराया. इधर पुलिस ने बदमाशों के विरुद्ध कांड संख्या 174/24 दर्ज किया.
कहते हैं थानाध्यक्ष
महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि शिक्षक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.