बादशाह खान व फ्रंटियर गांधी के नाम से मशहूर हुए खान अब्दुल गफ्फार खान

गांधी शांति प्रतिष्ठान, खुदाई खिदमतगार, आंगिक इंडिया फाउंडेशन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि पर सीमांत गांधी इंसानियत और गरीबी समाधान विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता मोहम्मद शाहबाज ने की. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:50 PM

गांधी शांति प्रतिष्ठान, खुदाई खिदमतगार, आंगिक इंडिया फाउंडेशन भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में सीमांत गांधी खान अब्दुल गफ्फार खान की पुण्यतिथि पर सीमांत गांधी इंसानियत और गरीबी समाधान विषय पर संगोष्ठी हुई. अध्यक्षता मोहम्मद शाहबाज ने की. इस दौरान जरूरतमंदों के बीच कंबल बांटा गया.

मुख्य वक्ता गांधी विचार विभाग के प्राध्यापक डॉ उमेश प्रसाद नीरज ने कहा कि सीमांत गांधी जिसे हम बादशाह खान या फ्रंटियर गांधी के नाम से जानते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के बाद भारत की अखंडता और सामाजिक एकता के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष किया. आजादी के पूर्व स्वतंत्रता आंदोलन में और आजादी के पश्चात स्वतंत्र पाकिस्तान में अमन और शांति के सिपाही के रूप में भूमिका निभायी. ई अमन सिन्हा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि सुनील अग्रवाल, गांधी शांति प्रतिष्ठान के उपाध्यक्ष मो एनुल होदा थे. अतिथियों का स्वागत सचिव वासुदेव भाई और संचालन संजय कुमार ने किया.

वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने लाल कुर्ती सेना का गठन और खुदाई खिदमतगार नाम का संगठन भी बनाया था, जो नेक इंसानियत और प्रेम पर आधारित समाज निर्माण के लिए संघर्षशील था. उनके इसी महती भूमिका को देखते हुए भारत सरकार ने भी उन्हें भारत रत्न की उपाधि से विभूषित किया था. आज उनके विचार अत्यधिक प्रासंगिक हो गए हैं. इस मौके पर अनीता शर्मा, सुभाष कुमार प्रसाद, मोहम्मद सलाम, मोहम्मद सलीम, सच्चिदानंद किरण, अजीत कुमार शर्मा, जयप्रकाश, वासुदेव भाई, ऐनुल होदा, अक्षय कुमार सिंह, मोहम्मद शाहबाज, श्याम, तबस्सुम, कमरू मीना, होश नारा, कामना, बीवी होशना, मीना सकीना, नसरीन यासमीन, रूबाब, शबनम, तक्षशिला परवीन, कोमल रानी, सितारा, शहनाज, नुसरत बानो, शफीना साबरी, प्रकाश मंडल, सलाम, विशाल, अमजद मोहम्मद लाल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version