भागलपुर के खानकित्ता, ममलखा व लैलख सील, मिले आठ संक्रमित
भागलपुर के खानकित्ता ममलखा व लैलख सील, मिले आठ संक्रमित
भागलपुर: कोरोना संक्रमण को देखते हुए सबौर के लैलख, ममलखा एवं खानकित्ता पंचायत में बैरिकेडिंग शुक्रवार को की गयी. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालय को सैनिटाइज किया गया. जानकारी सीओ विक्रम भास्कर झा ने दी.शुक्रवार को क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कुल 110 लोगों का कोरोना जांच की गयी, जिसमें 10 लोगों का सैंपल पटना भेजा गया.
100 लोगों में आठ लोग संक्रमित मिले, जिसमें सबौर बाजार से एक, ममलखा से तीन, मिर्जापुर से दो व खानकित्ता से दो लोग संक्रमित हुए हैं. आठ लोगों में तीन महिला व पांच पुरुष संक्रमित हुए हैं. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नोडल पदाधिकारी डॉ श्याम नारायण ने बताया कि 8 लोग संक्रमित हुए हैं. सभी 40 वर्ष के नीचे की उम्र के हैं. शनिवार को बाबूपुर गांव में सैंपल लिया जायेगा.