Bhagalpur news बालक वर्ग में खरखोदिया गंगटी व महिला वर्ग में राजमहल की टीम विजयी

स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को आठवां व अंतिम लीग मुकाबला

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 12:10 AM

आंगिक इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में उच्च विद्यालय मथुरापुर के खेल मैदान पर आयोजित स्व सुधीर प्रसाद राम मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवें दिन गुरुवार को आठवां व अंतिम लीग मुकाबला पुरुष वर्ग में एमएफसी गोपालीचक बनाम एफसीप्लस टू खरखोदिया, गंगटी के बीच खेला गया. एफसी प्लस टू खरखोदिया गंगटी 1-0 से विजयी रही.

खरखोदिया गंगटी के उपेंद्र ने मध्यांतर के बाद 34वें मिनट में एक मात्र गोल कर टीम को विजय दिलायी. टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला महिला वर्ग में एसपीवाई सौरीचकला बनाम एफसी राजमहल, साहिबगंज के बीच खेला गया. एफसी राजमहल साहिबगंज की टीम 1–0 से विजयी रही. सेलमा टुडू ने 13वें मिनट में अपनी टीम के लिए एक मात्र निर्णायक गोल दाग टीम को विजय दिलायी. रेफरी की भूमिका में रंजन कुमार, शंकर कुमार व संजय मुर्मू थे. लाइंसमैन की भूमिका में अंकज कुमार और अजय कुमार,पोल जज का कार्य अरुण कुमार व प्रशांत कुमार व शेख शमीम कर रहे थे. मैच में उद्घोषक की भूमिका रामानंद रंजन व शंकर सोरेन ने निभायी. टूर्नामेंट में अमन कुमार सिन्हा, प्रवेश कुमार सिन्हा ने खेल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. मैच का शुभारंभ विभूति प्रसाद राम, संदीप कुमार ने किया.

ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन विजयी

इसीआर में मान्यता प्राप्त चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन विजयी रही. त्रिकोणीय मुकाबले में ईसीआर में मान्यता प्राप्त यूनियन के लिए हुए चुनाव में ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के सिंगल लार्जेस यूनियन बनने पर कर्मचारियों में खुशी है. ट्रैकमेंटेंरों की बात करें, तो वह इस जीत से काफी उत्साहित हैं. चुनाव में ईसीआरईयू को इसीआर में रकटा रेलवे कर्मचारी ट्रैकमेंटेंर एसोसिएशन का समर्थन था. रकटा व ईसीआर के पूर्व अध्यक्ष चन्द्रगुप्त कुमार ने इसीआरईयू को जीत की बधाई दी. उन्होंने इस जीत को ट्रैकमेंटेंरों की जीत बतायी. उन्होंने बताया वर्षो से ट्रैकमेंटेंर असमानता का दंश झेल रहे हैं, वर्तमान फेडरेशनों से आहत ट्रैकमेंटेंर सहित अन्य विभाग के लोग ईसीआर में तीसरा विकल्प चुने हैं, जो बधाई के पात्र है. उन्होंने बताया कि ट्रैकमेंटेंरों की मांगो को ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्प्लाइज यूनियन अपनी चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से रखा था, जिसके बाद ट्रैकमेंटेंरों ने भी उसपर भरोसा दिखाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version