खतीब-ए-आजम चार को, देश भर के उलेमा करेंगे शिरकत

मौलानाचक स्थित खानकाह आलिया शहबाजिया में चार दिसंबर को एक दिवसीय खतीब-ए-आजम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 9:07 PM

मौलानाचक स्थित खानकाह आलिया शहबाजिया में चार दिसंबर को एक दिवसीय खतीब-ए-आजम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. खानकाह के 15वें सज्जादानशीं रहे हजरत मौलाना सैयद शाइ इश्तियाक आलम शहबाजी रहमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स-ए-पाक के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. खानकाह में 13 सालों से यह मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश भर के उलेमा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सारे कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान सज्जादानशीं सैयद शाह इंतेखाब आलम शहबाजी करेंगे. कार्यक्रम सुबह चार बजे तक चलेगा.

सुबह नौ बजे से शुरू होंगे कार्यक्रम –

खानकाह में सुबह नौ बजे से कुरान खानी का आयोजन किया जायेगा. रात दस बजे हुजूर खतीब-ए-आजम के दरगाह शरीफ पर चादरपोशी व फातिहा खानी होगी. रात 10.30 बजे से खानकाह में तकरीर व नात-व- मनकबत सह जलसा का कार्यक्रम शुरू होगा. इससे पहले कार्यक्रम का आगाज तिलाबत-ए- कुरान पाक से किया जायेगा. इसके बाद तकरीर व नातिया कलाम पेश करेंगे.

ये होंगे कार्यक्रम में शामिल –

कार्यक्रम में तकरीर के लिए आसनसोल के मौलाना जुनैद जमाली शामिल होंगे. नातिया कलाम में महबूब जफर, अब्बास रजा नूरी, इश्तियाक रहबर, जुनैद अशरफी, हाफिज गुलजार, नूरूलअैन जामी आदि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

—————————————-

जागरूकता के माध्यम से एड्स पर नियंत्रण पाया जा सकता

एड्स दिवस को लेकर रविवार को एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारियों ने ऑनलाइन वर्चुअल चर्चा का आयोजन हुआ. विवि के एनएसएस समप्वयक डॉ राहुल कुमार ने कहा कि एड्स की लड़ाई सिर्फ सैद्धांतिक या जानकारी की लड़ाई नहीं है. बल्कि नैतिक और मूल्यात्मक लड़ाई भी है. एनएसएस द्वारा गोद लिए गये गांव में और आसपास के क्षेत्र में उन दोनों ही रूपों में एड्स के प्रति जागरूकता के लिए प्रयास करें. उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा. कार्यक्रम पदाधिकारी को पांच-पांच स्वयंसेवक भेजने के लिए निर्देशित किया है. साथ ही कहा कि बेस्ट वालंटियर अवार्ड उसी स्वयंसेवक को दिया जायेगा, जो न्यूनतम एक वर्ष की अवधि में एक बार ब्लड डोनेशन किया है.

वहीं, सराय स्थित सफाली युवा क्लब में भागलपुर चैप्टर एनएसआई के बैनर तले जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गय. मौके पर प्रो फारूक अली ने कहा कि 2024 में 68000 नये संक्रमित पाये गये, जो काफी चिंताजनक आंकड़ा है. जन जागरूकता के माध्यम से एड्स पर नियंत्रण पाया जा सकता है. डॉ दीपक कुमार दिनकर ने कहा कि एड्स बीमारी से नहीं लड़ पाने की एक दशा है. जागरूकता और सतर्कता ही एड्स से बचने का एकमात्र उपाय है. मौके पर डॉ शेफाली, डॉ शाहिद रजमी, सबीहा फैज, गुलअफ़्शां परवीन, मीनाक्षी कुमारी, नमिता, शबनम भारती, दानिश, कल्पना कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version