खो खो प्रतियोगिता बरारी टीम ओवरऑल चैंपियन

बरारी हाई स्कूल मैदान पर जिला खो खो संघ के बैनर तले रविवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 7, 2024 10:15 PM

बरारी हाई स्कूल मैदान पर जिला खो खो संघ के बैनर तले रविवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय खो-खो प्रतियोगिता आयोजित किया गया. प्रतियोगिता में बरारी टीम ओवरऑल चैंपियन बनी. सीनियर बालक वर्ग फाइनल में आशादीप क्लब व बरारी के बीच खेला गया. बरारी ने आशादीप क्लब को एक पाली व चार अंक से पराजित किया. जबकि सीनियर बालिका वर्ग फाइनल में किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर व केके स्पोर्टस क्लब के बीच मुकाबला हुआ. कड़े संघर्ष के बाद किलकारी टीम ने केके स्पोर्टस क्लब को दो अंक से हरा दिया. अंडर-14 बालक वर्ग फाइनल में बरारी टीम ने किलकारी टीम को चार अंक से पराजित कर विजयी ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. पुरस्कार समारोह में जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया. मौके पर बरारी हाई स्कूल के प्राचार्य गणेश चौधरी, हरि ओम, जिला खो-खो संघ की संयुक्त सचिव गुंजन कुमारी, विक्रम कुमार, रवि कुमार, मानस कुमार यादव, उमेश, प्रीतम कुमार, कुंदन कुमार, जितेंद्र मणि संदेश आदि मौजूद थे. ————————- रीजनल क्रिकेट प्रतियोगिता में भागलपुर जोन की टीम बनी विजेता धनबाद में पांच से छह जुलाई को आयोजित आईसीएससीई बिहार झारखंड क्रिकेट टूर्नामेंट में ओवरऑल भागलपुर जोन की टीम चैंपियन बनी है. अंडर-14 बालक वर्ग में फाइनल में भागलपुर जोन ने जमशेदपुर को 16 रनों से पराजित कर किया. अंडर-19 में भागलपुर जोन ने रोमांचक मुकाबले में मेजबान धनबाद को सात रनों से पराजित कर चैंपियन बनी. जबकि अंडर-17 में भागलपुर जोन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ. सेंट टेरेसा के खेल प्रशिक्षक नील कमल राय ने बताया कि भागलपुर जोन टीम में माउंट आशिसी, सेंट टेरेसा, सेंट जोसेफ व सेंट जेवियर्स साहेबगंज व डॉन बॉस्को स्कूल कटिहार की टीम शामिल थी. भागलपुर जोन टीम के कोच संदीप कुमार,जस्टिन मरांडी,सुमित कुमार ,सोनू यादव थे. भागलपुर जोन को-ऑर्डिनेटर बेसिल क्वोड्रोश,माउंट असीसि के प्रिंसिपल फादर कुरियन,सेंट टेरेसा की प्रिंसिपल सिस्टर टेरेस,सेंट जोसेफ भागलपुर के प्रिंसिपल फादर अमलराज ने भागलपुर जोन के सभी खिलाड़ियों एवम सपोर्ट स्टाफ को बधाई दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version