20.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सैंडिस स्टेडियम में विद्यालय खो -खो बालिका प्रतियोगिता आज से

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो बालिका अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता गुरुवार से आयोजित किया जायेगा, जो 29 अक्तूबर तक चलेगा.

भागलपुर की मेजबानी में सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में राज्य स्तरीय विद्यालय खो -खो बालिका अंडर-14, 17 व 19 प्रतियोगिता गुरुवार से आयोजित किया जायेगा, जो 29 अक्तूबर तक चलेगा. प्रतियोगिता में 33 जिला की टीम भाग ले रही है. इसमें पटना, मुंगेर कैमूर, शेखपुरा,सहरसा, भागलपुर, जमुई, बेगूसराय, मधेपुरा, सिवान, पूर्वी चंपारण, नालंदा, दरभंगा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, भोजपुर, गया, सारण, बेतिया, गोपालगंज, पूर्णिया, नवादा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, लखीसराय, रोहतास, बांका, शिवहर, सुपौल, कटिहार व जहानाबाद की टीम है. सभी जिलों को आठ ग्रुपों में बांटा गया है. जिला खेल पदाधिकारी जय नारायण कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता को लेकर तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को दोपहर तीन बजे जिलाधिकारी सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में उद्घाटन करेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रुप में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी. क्वार्टर फाइनल से सारे मैच नॉक आउट के आधार पर खेला जायेगा. प्रतियोगिता का समापन 29 अक्टूबर को किया जायेगा. ——————– खेल विभाग से प्रमाण पत्र एवं विजेता खिलाड़ियों मिलेंगे ट्रॉफी – प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल विभाग द्वारा प्रमाण पत्र एवं विजेता खिलाड़ियों को मेडल-ट्रॉफी दी जायेगी. सभी भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया जायेगा. खेल विभाग द्वारा भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को आवासन, भोजन भजन व यात्रा भत्ता का भुगतान किया जायेगा. ———————– मुंगेर व सहरसा की टीम पहुंची – जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि मुंगेर व सहरसा की टीम भागलपुर में आ चुकी है. रात 10:00 बजे तक सभी 17 टीम आने की संभावना है. शेष 16 जिले की टीम को 26 अक्टूबर को रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए मुख्यालय से 20 तकनीकी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. —————— खेल भवन व राजकीय बालिका इंटर विद्यालय खिलाड़ियों को ठहराने की व्यवस्था – बालिका खिलाड़ियों का आवासन खेल भवन व राजकीय बालिका इंटर विद्यालय में आवासन की व्यवस्था करायी गयी है. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए शारीरिक शिक्षक व शिक्षकों की प्रति नियुक्ति की गई है. खिलाड़ियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो. इसके लिए कई उप समिति का गठन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें