बिहार किक बॉक्सिंग संघ का एक स्थानीय होटल में बुधवार को स्पेशल जनरल बॉडी मीटिंग आयोजित किया गया. संघ के महासचिव ने बताया कि मीटिंग के दौरान कई एजेंडों पर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी जिलों में किक बॉक्सिंग खेल को बढ़ावा दिया जायेगा. साथ ही सभी जिलों में बेल्ट ग्रेडिंग अनिवार्य करना व सत्र में तीन बेल्ट ग्रेडिंग अनिवार्य रूप से दिसंबर में किया जायेगा. सभी विश्वविद्यालय में किक बॉक्सिंग खेल को शामिल कराया जायेगा. बिहार में मूल निवासी को ही जिला का एफिलिएशन सुनिश्चित करना है. बिहार के खिलाड़ियों को ही सिर्फ मौका प्रदान करना सुनिश्चित कराया जायेगा. कुछ उपद्रवियों द्वारा बार-बार धमकी दिया जा रहा है. अपने टीम के खिलाफ काम करने के लिए उकसाना व साजिश करने का काम किया किया जा रहा है. ऐसे में उचित कार्यवाही की जायेगी. वहीं, बिहार टीम के कोच हिमांशु दुबे ने इस वर्ष सब जूनियर, जूनियर व सीनियर प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों के परफॉरमेंस के बारे में जानकारी दी. सत्र 2025-26 का बिहार राज्य किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता भागलपुर में अप्रैल माह में आयोजित किया जायेगा. दिसंबर माह तक कोचिंग कमेटी, रेफेरी कमेटी, डिसिप्लिन कमेटी व लीगल कमेटी का गठन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि किक बॉक्सिंग को जल्द ही बिहार सरकार से मान्यता दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है. बैठक में सतीश कुमार सिंह, चांदनी कुमारी, नेहा राय, रौशन सिंह, अमन कुमार, हिमांशु दुबे, अनूप कुमार सिन्हा, मनोज कुमार, शुभम सिंह, शुशांत पीयूष, स्टीव मैथू, बबलू कुमार, पंकज शर्मा, अंशु सिंह, दिलीप कुमार, राजेश कुमार साह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है