तिलकामांझी थाना में कुछ दिन पूर्व ही दर्ज अपहरण मामले में पुलिस ने देवघर जिला पुलिस के सहयोग से अपहृता को बरामद कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अपहृता के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि अपहरणकर्ता उनकी बेटी को लेकर देवघर के कुंडा थाना क्षेत्र स्थित ठाढ़ी मोहल्ले में छिपा हुआ है. जिसके बाद भागलपुर पुलिस की टीम सोमवार को देवघर पहुंची. कुंडा थाना की पुलिस के सहयोग से कार्रवाई की गयी. बता दें कि तिलकामांझी थाना में दर्ज मामले में अपहृता के परिजनों ने नाबालिग बता केस दर्ज कराया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, लड़की खुद को बालिग बता रही है, जो भागलपुर के मुंदीचक मोहल्ले में रहकर बीए में पढ़ती है. वहीं आरोपित का नाम मोहित कुमार दास है, जो तिलकामांझी थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर-12 इलाके का रहने वाला है. मोहित की मां शिक्षिका है व पिता प्राइवेट प्रिंटिंग प्रेस में काम करते हैं. मोहित ने बताया कि वह रेस्टोरेंट चलाता था. लड़की करीब सालभर से उसके संपर्क में है. चार सितंबर को दोनों भागकर देवघर आये और दूसरे दिन मंदिर में शादी कर ली. यहां आकर पहले लड़की के साथ मोहित कटिया इलाके में अपनी मौसी घर में रुका, फिर बगल में स्थित इंजीनियर के घर में किराये का फ्लैट ले लिया. उसी फ्लैट में वे दोनों करीब 24 दिनों से रह रहे थे. सोमवार देर रात दोनों को तिलकामांझी थाना लाया गया. मिली जानकारी के अनुसार अपहृता ने पुलिस के समक्ष अपनी मर्जी से शादी करने की बात भी स्वीकार की है. हालांकि मंगलवार को मेडिकल टेस्ट के बाद उसे कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. उसके बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है