पति ने दर्ज कराया था पत्नी के अपहरण का केस, बरामद
पति ने दर्ज कराया था पत्नी के अपहरण का केस, बरामद
बरारी थाना में कुछ दिन पूर्व ही एक पति ने अपनी पत्नी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. उक्त मामले में कांड दर्ज किये जाने के 10 दिनों के भीतर अपहृत महिला को बरामद कर लिया. बरारी पुलिस मंगलवार को अपहृत महिला को बरामद कर भागलपुर लेकर पहुंची. थाना से मिली जानकारी 10 दिन से अधिक समय से महिला अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी. बरारी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभय शंकर ने बताया कि बरामद महिला का बुधवार को महिला का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराने के लिए उपस्थित कराया जायेगा. काली विसर्जन देखने घाट गये थे, बाइक हो गयी चोरी तातारपुर थाना क्षेत्र के उर्दू बाजार के रहने वाले ब्रजेश कुमार की बाइक विगत 3 नवंबर को काली पूजा विसर्जन के दौरान मुसहरी घाट से चोरी हो गयी. इस संबंध में उनकी ओर से दिये गये आवेदन के आधार पर बरारी थाना में केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि विसर्जन देखने के लिए 3 नवंबर की रात वह घाट पर गये थे. जहां बाइक बैरिकेडिंग के पास लगा दी थी. वापस लौटने पर बाइक वहां से गायब थी. उन्होंने थाना पहुंच इसकी शिकायत दर्ज करायी. मामले में पुलिस ने अपनी ओर से जांच शुरू कर दी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप हुसैनाबाद के रहने वाले मो आफताब ने मंगलवार को एसएसपी कार्यालय पहुंच कर अपने विपक्षियों के विरुद्ध रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने और रेकी किये जाने का आरोप लगाते हुए आवेदन जमा किया है. आवेदन देने के साथ ही उन्होंने मामले में पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी देने वाले लोग आपराधिक प्रवृति के लोग हैं और किसी भी वक्त उनके साथ किसी तरह की घटना कारित कर सकते हैं. ऐसे में उन्होंने डर कर दुकान भी जाना छोड़ दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है