साल के भीतर दूसरी बार अपहरण, 48 घंटे में बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार

साल के भीतर दूसरी बार अपहरण, 48 घंटे में बरामद, आरोपित भी गिरफ्तार

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:15 AM

एक साल के भीतर एक ही अभियुक्त द्वारा दूसरी बार एक ही युवक का अपहरण करने का मामला विगत 21 जून को प्रकाश में आया था. उक्त मामले में भागलपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को बरामद कर लिया और आरोपित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने सोमवार रात प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिसमें बताया गया कि मामला प्रतिवेदित होने के बाद सिटी एसपी की निगरानी और सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम के द्वारा मामले में सफलता हासिल की गयी. रविवार देर रात की गयी कार्रवाई के बाद सोमवार को कांड के आरोपित दुर्गेश साह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. विगत 21 जून को तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हटिया रोड निवासी प्रदीप साह ने तिलकामांझी थाना में आवेदन देकर सुबह के वक्त टहलने जाते वक्त उनके भांजे दुखन साह का अपहरण करने की शिकायत की थी. मामले में आवेदक ने बबरगंज क्षेत्र के महेशपुर निवासी दुर्गेश साह को नामजद अभियुक्त बनाया था. मामले में तिलकामांझी पुलिस और बबरगंज पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अपहरणकर्ता दुर्गेश साह के घर से अपहृत दुखन साह की बरामदगी कर ली. साथ ही कांड के आरोपित दुर्गेश साह को भी गिरफ्तार कर लिया. विज्ञप्ति में जानकारी दी गयी है कि इससे पूर्व कांड का अभियुक्त दुर्गेश साह के विरुद्ध बबरगंज थाना में 2017 में मारपीट व चोरी मामले में, बबरगंज थाना में दर्ज 2020 में मद्य निषेध अधिनियम में, तिलकामांझी थाना में वर्ष 2023 में दर्ज एनडीपीएस एक्ट के मामले में और 2023 में ही दर्ज दुखन साह अपहरण कांड में ही गिरफ्तार किया जा चुका है. बरामदगी और गिरफ्तारी करने वाली टीम में तिलकामांझी थाना की अपर थानाध्यक्ष एसआइ ममता कुमारी, एसआइ संजय कुमार 4, बबरगंज थानाध्यक्ष एसआइ रविशंकर कुमार और ट्रेनी एसआइ विशाल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version