15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड से अपहृत युवक 24 घंटे के भीतर कटिहार से बरामद

शाहकुंड से अपहृत युवक 24 घंटे के भीतर कटिहार से बरामद

गोड़ियासी गांव के युवक श्रवण कुमार का गुरुवार को ऑटो के साथ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया था जिसे पुलिस ने 24 घंटे के भीतर कटिहार से बरामद कर लिया. अपहृत युवक की मां ने अज्ञात लोगों पर अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. बताया कि गुरुवार की सुबह गाड़ी पर पैसेंजर लेकर भागलपुर गये थे. वापस लौटने के क्रम में श्रवण की मां आटो से नाथनगर उतर गयी. घर पहुंचकर जब बेटे को फोन की तो उसने कहा कि मैं अकबरनगर से भाड़ा लेकर अमरपुर जा रहा हूं. श्रवण कुमार ने शाम चार बजे बताया कि मेरी गाड़ी पर गड़बड़ सामान रख दिया है यह कहते हुए रोने लगा. इस क्रम में अपहरणकर्ता ने मोबाइल छीन ली और कहा कि श्रवण गाड़ी लेकर सुबह पहुंच जायेगा. हमलोग पूर्णिया में हैं. अपहर्ता ने यह कह कर मोबाइल को ऑफ कर दिया. शाहकुंड पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को 24 घंटे में बरामद कर लिया. थानाध्यक्ष जयनाथ शरण ने बताया कि युवक को गाड़ी के साथ कटिहार से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अपहरणकर्ता की पहचान जारी है.

स्टेशन पर यात्रियों को न हो कोई असुविधा, बेहतर इंतजाम का निर्देश

सुलतानगंज स्टेशन पर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा व देव दीपावली को लेकर यात्रियों की काफी भीड़ उमड़ी. भीड़ नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ और रेल पुलिस को दिशा निर्देश दिया गया. भागलपुर एरिया मैनेजर परमवीर कुमार व आरपीएफ सहायक सुरक्षा आयुक्त, जमालपुर हीरा प्रसाद ने स्टेशन का निरीक्षण कर कई दिशा निर्देश दिये. निरीक्षण के दौरान टिकट बुकिंग काउंटर, रिजर्वेशन काउंटर, पैनल प्लेटफॉर्म शेड, पैदल पुल, यात्री पार्किंग, सर्कुलेटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया गया. रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों का भी जायजा लिया. साइट इंजीनियर से कार्यों की जानकारी ली. काम में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने अतिशीघ्र स्टेशन अधीक्षक कक्ष को तैयार करने का निर्देश दिया.

आरपीएफ व जीआरपी के साथ बैठक कर यात्री सुरक्षा पर फोकस

निरीक्षण के बाद एरिया ऑफिसर व आरपीएफ एसीएस ने आरपीएफ व जीआरपी के साथ बैठक कर यात्रियों की सुरक्षा व सुख सुविधा के विकास कार्यों पर चर्चा किया. स्टेशन प्रबंधक गिरीश प्रसाद सिंह से भी कई जानकारी ली. आरपीएफ के जवान को फुट ओवरब्रिज पर जाम ना हो, रेलवे पटरी क्रॉसिंग पर रोक व बेवजह प्लेटफार्म पर भीड़ न होने देने के लिए निर्देशित किया. सभी अधिकारी व रेल पुलिसकर्मी को ड्यूटी पर मुस्तैद रहने का निर्देश दिया. अधिकारियों से भीड़ को नियंत्रित कर ट्रेन में चढ़ने व पार्किंग स्थल पर वाहन पार्किंग करने के लिए निर्देशित किया गया.अधिकारी ने कहा कि सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत नवीकरण के पहले चरण के कार्य को इसी साल पूरा किया जाना है. दिसंबर तक पहले चरण का कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. प्लेटफार्म पर साफ सफाई सहित यात्री सुविधा बेहतर रहे इसको देखते हुए कई दिशा निर्देश दिया है. मौके पर कई रेलवे अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें