धनबाद निवासी टेंपो चालक का बेटा भागलपुर से लापता, अपहरण का केस दर्ज

धनबाद निवासी टेंपो चालक का बेटा भागलपुर से लापता, अपहरण का केस दर्ज

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 10:51 PM

झारखंड राज्य के धनबाद जिला के डिग्बाडीह के रहने वाले टेंपो चालक प्रदीप भगत का बेटा भागलपुर से रविवार सुबह से ही लापता है. परिजनों द्वारा इस संंबंध में इशाकचक थाना में केस दर्ज कराया गया है. लापता 12 वर्षीय प्रेम रविवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे पॉलीथिन में कुछ सामान लेकर अपने किराये के मकान से निकला था. इसके बाद वह घर नहीं आया. लापता बच्चे की मां सपना देवी ने बताया कि वह इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 2 स्थित शीलू देवी के मकान में किराये पर रहती है. वह पटना में प्राइवेज जॉब करती हैं, जबकि उनके पति धनबाद में ही टेंपो चलाते हैं. उनका बेटा भागलपुर के तिलकामांझी स्थित आवासीय विद्यालय में पढ़ता है. इसी को लेकर उन लोगों ने भागलपुर में किराये पर कमरा रखा हुआ है. दशहरा पूजा की छुट्टियों में वह अपने बेटे को लेकर अपने किराये के मकान में आयी थी. जहां से रविवार सुबह से ही वह गायब हो गया. सपना देवी ने बताया कि गर्मियों की छुट्टियों में भी जब उनका बेटा घर आया था तो उसे दौरा आता था. जिस वक्त उनका बेटा घर से निकला था उस समय उसने काला ट्राउजर और बैंगनी रंग का टीशर्ट पहना था. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद इशाकचक पुलिस ने लापता बच्चे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे हैं. भूलवश जहर खाने से महिला की मौत नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव स्थित वार्ड संख्या 2 के रहने वाले मिथुन कुमार की पत्नी की जहर खाने से मौत हो गयी. शनिवार को जहर खाने के बाद परिजन उसे लेकर मायागंज अस्पताल आये थे. जहां इलाज के दौरान रविवार तड़के सुबह उसकी मौत हो गयी. मृतका ननकी देवी (30) के मायके पक्ष के लोगों के आने के बाद बरारी पुलिस ने उनका फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version