Loading election data...

Bihar: एसपी सर मेरी पत्नी ला दीजिये, सीओ साहेब भगाकर अपने घर ले गये हैं… अधेड़ का चौंकाने वाला आरोप

भागलपुर के रंगरा प्रखंड के सीओ पर एक अधेड़ व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि सीओ ने पैसे का प्रलोभन देकर उनकी पत्नी को घर से भगा लिया और अवैध संबंध के लिए अपने घर में रखा है. सीओ ने आरोपों को गलत बताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 2:45 PM

बिहार के भागलपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक अधेड़ व्यक्ति ने अंचलाधिकारी यानी सीओ पर पत्नी को बहलाकर ले जाने और कैद करके रखने का आरोप लगाया है. इसे लेकर नवगछिया एसपी को आवेदन भी दिया गया है.

रंगरा प्रखंड के सीओ पर आरोप

पुलिस जिला नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र का यह मामला है. सहोड़ा गांव के रहने वाले मोहम्मद कारे ने रंगरा प्रखंड के सीओ आशीष कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. मोहम्मद कारे का आरोप है कि रंगरा सीओ आशीष कुमार उनकी पत्नी को अपने घर लेकर चले गये हैं और ये कदम उन्होंने अवैध संबंध बनाने के लिए उठाया. इसे लेकर पीड़ित ने नगछिया एसपी को एक आवेदन भी लिखा है जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को मुक्त कराने की मांग की है.

सीओ के घर में पत्नी होने का पीड़ित ने किया दावा

मोहम्मद कारे ने कहा कि उनकी पत्नी अचानक 1 जुलाई से गायब हो गयी. उन्होंने हर जगह पता लगाया लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली. जिसके बाद किसी ने सूचना दी कि उसकी पत्नी रंगरा सीओ के पास है और उनके घर में ही है. आवेदन में लिखा कि मोहम्मद कारे ने इस मामले को लेकर सीओ को फोन किया लेकिन सीओ के तरफ से धमकी मिली की इसकी जानकारी किसी को दे दी तो उसकी खैर नहीं. जान से मरवा देने की धमकी का आरोप सीओ पर है.

Bihar: एसपी सर मेरी पत्नी ला दीजिये, सीओ साहेब भगाकर अपने घर ले गये हैं... अधेड़ का चौंकाने वाला आरोप 2
Also Read: Bihar: चलती इंटरसिटी में रेल पुलिस के जवानों ने टीटीई को जमकर पीटा! सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल पैसा का प्रलोभन देकर भगाने का आरोप

अपने आवेदन में पीड़ित ने लिखा कि सीओ पहले भी ऐसा काम कर चुके हैं. मीडिया से बात करते हुए पीड़ित ने बताया कि सीओ ने उसकी पत्नी को पैसा का प्रलोभन देकर भगा लिया है और पूर्णिया स्थित अपने घर में उसे रखा है. बताया कि उसे अपनी पत्नी से एकबार फोन पर बात हुई है और उसी समय सीओ से भी बात हुई . इस दौरान सीओ ने उन्हें धमकी दी. पीड़ित ने सीओ के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध संबंध बनाने के लिए उनकी पत्नी को ले गये हैं.

सीओ ने आरोपों को बताया गलत

वहीं इस पूरे मामले को लेकर सीओ ने मीडिया से कहा कि ये सारे आरोप गलत हैं. इसकी जांच होगी और सब सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा कि वो किसी भी ऐसी महिला को नहीं जानते हैं. ये मामला भी उनकी नजर में नहीं आया था. उन्हें कुछ भी मालूम नहीं है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version