पटना गयी पत्नी को महिला द्वारा बेचे जाने का आरोप, केस दर्ज
पटना गयी पत्नी को महिला द्वारा बेचे जाने का आरोप, केस दर्ज
इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर के रहने वाले मनीष कुमार ने अपनी पत्नी के अपहरण और उसे अज्ञात के हाथों बेचे जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 14 दिसंबर को उनकी पत्नी पायल पटना गयी थी. जहां वह नेहा नामक महिला के पास रुकी थी. विगत 31 दिसंबर तक उनकी पत्नी से बात हुई पर उसके बाद से उसका फोन ऑफ आने लगा. उन्हें आशंका है कि नेहा ने उनकी पत्नी को किसी अज्ञात के हाथों बेच दिया है या फिर किसी गलत हाथों में सौंप दिया है. मनीष ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं. जिसमें एक बेटा 10 साल का, एक बेटी 7 साल की और एक छोटा बेटा 5 साल का है. तिलकामांझी में दो बाइक चोरी मामले में केस दर्ज तिलकामांझी थाना क्षेत्र से चोरी हुई दो बाइकों के मामले में केस दर्ज किया गया है. एक केस खिरीबांध निवासी पुरुषोत्तम कुमार ने दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर दो बजे वह सैंडिस की पार्किंग में अपनी बाइक लगा कर पेमेंट स्कैनर इंस्टॉल करने गये थे. वापस लौटने पर बाइक गायब थी. इधर दूसरा केस बूढ़ानाथ रोड निवासी नंद किशोर अग्रवाल ने दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने विगत 1 जनवरी को पीएनबी बैंक के तिलकामांझी शाखा के बाहर बाइक खड़ी करने की बात कही. और बैंक का काम खत्म करने के बाद वापस लौटने पर बाइक गायब होने की बात का उल्लेख किया. वहीं तिलकामांझी के लालबाग के रहने वाले रमेश चंद्र चौधरी ने विगत 27 दिसंबर की रात 8 बजे सब्जी खरीदने के दौरान अज्ञात द्वारा मोबाइल पॉकेटमारी करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है