फिरौती के लिए किया था अपहरण, तीन दिन बाद 9वीं के छात्र का शव बहियार में मिला
फिरौती के लिए किया था अपहरण, तीन दिन बाद 9वीं के छात्र का शव बहियार में मिला
अकबरनगर थाना क्षेत्र के इंग्लिश चिचरौन से मंगलवार को फिरौती के लिए 9वीं कक्षा के छात्र के अपहरण के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने तिलकपुर बहियार से शव बरामद किया. मंगलवार को अपहरण किये जाने और फिरौती मांगे जाने के बाद परिजनों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मामला गंभीर होने की वजह से तुरंत ही वरीय पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने विगत बुधवार और गुरुवार को करीब आधा दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया. उनसे की गयी पूछताछ के दौरान में अपहरणकर्ताओं ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की निशानदेही पर छात्र आलम उर्फ आलीम का शव सुलतानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर बहियार से शुक्रवार सुबह बरामद कर लिया. परिजनों द्वारा शव की पहचान किये जाने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.मिली जानकारी के अुनसार इंग्लिश चिचरौन के रहने वाले 9वीं कक्षा का छात्र आलम उर्फ आलीम जब मंगलवार देर शाम तक घर नहीं पहुंचा. इसके कुछ देर बाद ही अपराधियों ने आलम के परिजनों से संपर्क किया और उनसे 5 लाख रुपये फिरौती की मांग की. इसके बाद परिजनों ने पुलिस से संपर्क कर उन्हें इसकी जानकारी दी थी. फिरौती के पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने गुरुवार को ही आलम की हत्या कर दी. शव को निर्माणाधीन फोरलेन के किनारे तिलकपुर बहियार में फेंक दिया था. मामले में अब तक की जांच में जमीन को बेचने के साथ प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है. हालांकि पुलिस मामले को लेकर अभी कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. आलम के पिता स्व राउफ खां मूल रूप से सुलतानगंज स्थित मिरहट्टी गांव के रहने वाले थे. कुछ साल पहले ही अपनी पत्नी और सात बच्चों के साथ इंग्लिश चिचरौन में बस गये थे. पर उनकी लाखों की जमीन मिरहट्टी में है. इसे बेचने को लेकर राउन खां के परिवार के लोगों ने एक जमीन कारोबारी से संपर्क किया था. पर किसी कारण को लेकर जिस जमीन कारोबारी से बात हुई थी जमीन उसे न बेच कर किसी और से जमीन के एवज में पैसा ले लिया था. इसके अलावा कांड में शामिल एक अभियुक्त के रिश्तेदार से उक्त परिवार में किसी का प्रेम प्रसंग होने की बात की भी चर्चा है. मामले में पुलिस अपहरण और हत्या के ठोस कारणों का पता करने के लिए गिरफ्तार अभियुक्तों से शुक्रवार रात तक पूछताछ करती रही. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में गोराडीह सहित मिरहट्टी के रहने वाले अभियुक्त भी शामिल हैं. पुलिस मामले में पूरी जांच के बाद ही मामले का खुलासा करने की बात कह रही है.
कोट
आलम हत्याकांड मे संलिप्त दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. तकनीक अनुसंधान के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस साक्ष्य मिले थे.उनसे गहन पूछताछ की गयी. इसके बाद ही मामले का खुलासा हो सका. कांड के मास्टरमाइंड सहित मामले में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की जानकारी मिली है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.चंद्रभूषण, डीएसपी, लॉ एंड ऑर्डर, भागलपुर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है