किलकारी के बच्चे रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा के धनी

कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन परिसर में बाल उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पर चार दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में आयोजित किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:50 PM

कंपनीबाग स्थित किलकारी बिहार बाल भवन परिसर में बाल उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पर चार दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया. कार्यक्रम में आयोजित किये गये विभिन्न प्रतियोगिताओं में जिले के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय व संस्थान के करीब 1143 बच्चों ने भाग लिया. अंतिम दिन मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गया. साथ ही परिसर में बच्चों ने रंगोली भी बनाया. फिर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. नृत्य विधा के बच्चों द्वारा झिझिया लोक नृत्य की प्रस्तुति देकर खूब शमा बांध दिया. नाटक विधा के बच्चों द्वारा लोक नृत्य नाटिका बिहुला विषहारी की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार ने कहा कि किलकारी के बच्चे रचनात्मक व सृजनात्मक प्रतिभा के धनी है. किलकारी से एक विशेष लगाव रहा है. यहां के बच्चे मंजूषा, हस्तकला में अद्भुत कलाकृति करते हैं. किलकारी बच्चों के लिए अंब्रेला की तरह कार्य कर रही है. वहीं, प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज, पीजी संगीत विभाग की हेड प्रो निशा झा, सहायक कार्य पदाधिकारी रश्मि आनंद, सहायक लेखा पदाधिकारी ऋषभ राज,मंजूषा गुरु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. बच्चों को किया गया सम्मानित – अतिथियों द्वारा किलकारी पत्रिका का बुक सेट व सर्टिफिकेट दिया गया. सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट दिया गया. मेहंदी व रंगोली प्रतियोगिता ग्रुप ए में अंशु कुमारी, ग्रुप बी में रिचा कुमारी, रंगोली प्रतियोगिता ग्रुप ए एकल में सोनी कुमारी, ग्रुप ए समूह में रोली कुमारी टीम, ग्रुप बी एकल में आशा कुमारी, ग्रुप बी समूह में अनमोल कुमार टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मंच संचालन वैभव राज व धन्यवाद ज्ञापन ऋषभ कुमार ने किया. ————- ये थे मौजूद – मौके पर पुष्कर कुमार, श्वेता सुमन, माधव कुमार कृष्ण, मिथिलेश कुमार पंकज, ऋषि भारद्वाज, शशिकांत, बॉबी मिस्टर रोबो, मयंक राज, कुमार संभव,मनोज कुमार,निभाष मोदी, सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार,अंशु रश्मि, वीर अभिमन्यु,कुंदन कुमार,विक्रम कुमार,रितेश कुमार,कुंदन कुमार, प्रवीर,सानू कुमार,अभिषेक आनंद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version