Loading election data...

किलकारी के बच्चों ने निकला रंग जुलूस

किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर कंपनीबाग परिसर में बाल उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पर तीसरे दिन रविवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 9:06 PM

किलकारी बिहार बाल भवन भागलपुर कंपनीबाग परिसर में बाल उत्सव सह स्थापना दिवस समारोह पर तीसरे दिन रविवार को कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सबसे पहले परिसर से धमगज्जड़ रंग जुलूस निकाला गया, जो सराय होते हुए रामसर चौक, परबत्ती क्षेत्र में भ्रमण किया. इसमें सभी विधा के बच्चों ने संबंधित पोशाक व हाथ में किलकारी और अलग-अलग चरित्र के पोस्टर लेकर रैली में शामिल हुए. नाटक विधा के बच्चों ने अतरंगी वेशभूषा में आदिवासी महिलाओं के चरित्र में अभिनय करते हुए जुलूस में थिरकते नजर आये. मंच संचालन वैभव राज व धन्यवाद ज्ञापऋषभ कुमार ने किया. मौके पर कुमार संभव, मनोज कुमार, निभाष मोदी सुमित कुमार मिश्रा, संतोष कुमार, अंशु रश्मि, वीर अभिमन्यु, कुंदन कुमार, विक्रम कुमार, रितेश कुमार, कुंदन कुमार, प्रवीर, सानू कुमार आदि मौजूद थे. ————————- बिहुला विषहरी नृत्य की प्रस्तुति से मोहा मन कार्यक्रम के अगले चरण में वेस्टर्न डांस व एकल नाटक प्रतियोगिता में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं संस्थान के करीब 1047 बच्चों ने प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के प्रथम में नाटक विधा के बच्चों द्वारा बिहुला विषहरी नृत्य नाटिका की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम में समा बांध दिया. मौके पर प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक साहिल राज ने कहा कि उत्सव का लक्ष्य सिर्फ प्रतियोगिता का आयोजन करना नहीं है. बल्कि बच्चों के लिए सांस्कृतिक माहौल तैयार करने की योजना रहती है. ——————————- विभिन्न प्रतियोगिता में बच्चों ने मचाया धमाल कार्यक्रम के अगले राउंड में वेस्टर्न डांस में समूह ए व बी और नाटक समूह ए व बी दोनों की प्रतियोगिता आयोजित की गयी. नृत्य में बच्चों ने घुंघरू टूट गए… और तेनु कला चश्मा… गीत पर शानदार प्रस्तुति दी. वहीं, नाटक में बच्चों ने देश भक्ति विषय पर एकल नाटक में भगत सिंह के चरित्र को खूबसूरती से अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया. एकल नाटक में विजेता बच्चों की सूची ग्रुप ए में प्रिया कुमारी ने प्रथम स्थान, शिवम कुमार ने द्वितीय व वर्षा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. सभी विजेता बच्चों को सोमवार को समापन समारोह के मौके पर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version