किसान चौपाल में बेहतर उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने की दी जानकारी

किसानों को उत्पादन बढ़ा कर आमदनी में वृद्धि करने व किसानों की हितकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव में देने के लिए प्रत्येक पंचायत में किसान चौपाल प्रारंभ किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 3:21 AM

बिहार के किसानों को उत्पादन बढ़ा कर आमदनी में वृद्धि करने व किसानों की हितकारी योजनाओं की जानकारी गांव-गांव में देने के लिए प्रत्येक पंचायत में किसान चौपाल प्रारंभ किया गया है. शुक्रवार को रानीदियारा पंचायत भवन से खरीफ किसान चौपाल में किसानों को कृषि समन्यवक अरविंद कुमार मंडल ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं पीएम किसान इकेवाईसी, क्लस्टर में मक्का उत्पादन व मिट्टी जांच की विस्तार से जानकारी दी. संयुक्त तकनीकी प्रबंधक प्रीतम कुमार राय ने पौधा संरक्षण, कृषि उत्पादन संगठन, पशु व बकरी पालन की जानकारी दी. परमेश्वर कुमार सिंह ने आत्मा संचालित योजनाओं मत्स्य पालन व अंदर तथा बाहर जाकर प्रशिक्षण व परिभ्रमण की जानकारी के साथ ही संगठित होकर बेहतर उत्पादन करने व अपने उत्पाद का लाभकारी मूल्य प्राप्त करने की जानकारी दी. कृषि सलाहकार शैलेश्वर कुमार ने खरीफ मौसम में मक्का, मड़वा, सांवा आदि मिलेट उत्पादन कर आमदनी बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया. मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह, सुबोध उर्फ अमित कुमार सिंह, रोहित कुमार, दिनेश मंडल, जनप्रतिनिधियों के साथ कई किसान मौजूद थे.

किसान चौपाल का आयोजनढोलबज्जा ग्राम कचहरी में खरीफ किसान चौपाल में प्रखंड से आये कृषि पदाधिकारियों ने मिश्रित कृषि, उर्वरक, सिंचाई, नलकूप योजना व सम्मान निधि योजना के बारे विस्तार से जानकारी दी. मौके पर सरपंच सुशांत कुमार, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, कुमार गौतम, एटीएम प्रियंका कुमारी, रत्नेश कुमार रमन व सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

ट्रक खराब, आमापुर से त्रिमुहान तक लगा जाम

घोघा का आमापुर शुक्रवार को भीषण जाम की चपेट में रहा. आमापुर से त्रिमुहान कर सैकड़ों छोटी-बड़ी गाड़ी जाम में फंसी रही. कई स्कूली बस भी जाम में फंसी रही. जाम से संत जोसफ स्कूल, हिमालयन एकेडमी सहित कई स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाये. जाम में फंसे छात्रों ने बताया की हमलोगों का पूरा समय जाम में बीत गया, वापस घर लौट रहे हैं. जाम का प्रभाव कम होने पर 11:00 बजे हमलोग वापस घर लौट आये. दूसरी ओर 8:00 बजे गोलसड़क चौक पर छरी लदे ओवर लोडेड हाइवा ट्रक का पत्ती टूटने से मार्ग संकीर्ण हो गया. घोघा गोलसड़क से पूरब की ओर जाम लगने लगा.एनएच-80 मुख्य मार्ग के अलावा एसएच-84 पर भी गाड़ियों का दबाव बढ़ने लगा.सूचना पर घोघा पुलिस पहुंची. संकीर्ण मार्ग पर वन वे परिचालन करा कर गाड़ियों के दबाव को नियंत्रित किया. 11:00 बजे खराब ट्रक ठीक होते सुचारू परिचालन शुरू हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version