नप ने तैयार की योजना, जिला प्रशासन को सौंपेगा
2 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो जायेगा. कांवरिये की सुविधा में कमी नहीं हो, इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है
सुलतानगंज. 22 जुलाई से विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला का शुभारंभ हो जायेगा. कांवरिये की सुविधा में कमी नहीं हो, इसको लेकर नगर परिषद प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को नप कार्यालय में मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू के नेतृत्व में बैठक कर मेला तैयारी पर विचार विमर्श किया गया. कांवरियों की सुविधा व व्यवस्था को लेकर बिंदुवार जानकारी ले कई प्लान बनाया गया. नप के सिटी मैनेजर रवीश कुमार वर्मा ठोस, अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अमित कुमार भगत, प्रधान सहायक राजीव रंजन चौधरी, स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे व कर्मियों से मेला तैयारी को लेकर सुझाव लिया गया. नप की ओर से सुविधाओं पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया. मुख्य पार्षद ने बताया कि कांवरियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है, जिसे जिला प्रशासन को सौंपा जायेगा. नमामि गंगे घाट और अजगैवीनाथ मंदिर घाट पर मुकम्मल सुविधा कांवरिया को मिले. शहर के पक्का कांवरिया पथ पर कांवरिया के पैर धूप में नहीं जले कूल कलर या कालीन की व्यवस्था को लेकर विचार विमर्श किया गया है. इसे वरीय अधिकारी के समक्ष रखा जायेगा. ध्वनि विस्तारित यंत्र से व्यापक प्रचार-प्रसार करने की रणनीति तय की गयी है. गंगा घाट पर कांवरिया के सामान चोरी पर रोक लगाने को लेकर दोनों घाट पर क्लॉक रूम व अमानती घर बनाने का भी प्लान तैयार किया जायेगा. मुख्य पार्षद ने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर कार्य योजना बना कर काम होगा. दाह संस्कार करने वाले लोगों को परेशानी नहीं हो, उसको देखते हुए अलग रूट का निर्धारण करने पर विचार किया जा रहा है. गंगा घाट पर स्थाई रूप से एसडीआरएफ थाना का निर्माण दो माह रहे, पंडा, दुकानदार, फोटोग्राफर को पहचान पत्र को सुविधाजनक बनाने पर चर्चा हुई . जिला प्रशासन भी तैयार, बैठक आज विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी जिला प्रशासन के स्तर से शुरू कर दी गयी है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को मेला की कार्ययोजना तैयार करने का जिला सामान्य शाखा ने निर्देश दिया है. मंगलवार (आज) समीक्षा भवन में बैठक होगी. बैठक की अध्यक्षता डीएम करेंगे. बैठक में भागलपुर-सुलतानगंज मार्ग (एनएच-80) पर भी चर्चा होगी. इस मार्ग का निर्माण कार्य धीमी गति से चल रहा है. कांवरियों को दी जानेवाली सुविधा पेयजल, सुरक्षा, परिवहन आदि पर चर्चा होगी. बैठक में सुलतानगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी भाग लेंगे. सोमवार को नगर परिषद की बैठक में तैयारी की प्रारंभिक रणनीति पर चर्चा हुई है. इसमें लिये गये प्रस्ताव पर समीक्षा भवन में होनेवाली बैठक में चर्चा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है