भागलपुर में पर्यटन के अवसर तलाशने कोलकाता की टीम संग हुई बैठक
भागलपुर. भागलपुर के नजदीक के क्षेत्रों में पर्यटन के अवसर तलाशने के लिए ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ नेशनल टूरिज्म, कोलकाता की बैठक गुरुवार को इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन कार्यालय भागलपुर में हुई.
भागलपुर. भागलपुर के नजदीक के क्षेत्रों में पर्यटन के अवसर तलाशने के लिए ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ नेशनल टूरिज्म, कोलकाता की बैठक गुरुवार को इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन कार्यालय भागलपुर में हुई.
फोरम के उपाध्यक्ष बामापद गांगुली ने कहा कि भागलपुर में ऐतिहासिक, पौराणिक व प्राकृतिक सौंदर्य के बहुत स्थल है, जिसके बारे में पर्यटकों को जागरूक करने की जरूरत है. इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने कहा कि भागलपुर में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए केंद्र तथा राज्य सरकार को मूलभूत सुविधाएं विकसित करने की जरूरत है.
महासचिव आलोक अग्रवाल ने फोरम को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया. अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल ने फोरम के उपाध्यक्ष को स्थानीय लोक कला मंजूषा पेंटिंग उपहार स्वरूप दिया. मौके पर फोरम के सदस्य हिमालय टूरिज़्म की देबश्री मित्रा व रंजन ट्रैवेल्स के समीर डे तथा इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रूपेश बैद, देबज्योति मुखर्जी, अजय कनोडिया आदि उपस्थित थे.
Posted by ashish jha