11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के भागलपुर में IPL की तर्ज पर KPL टूर्नामेंट, क्रिकेटरों की लगी बोली, जानिये नीलामी की अधिकतम राशि

बिहार के भागलपुर में आइपीएल के तर्ज पर ही क्रिकेट टुर्नामेंट हो रहा है. इसमें खिलाड‍़ियों की नीलामी भी की गयी. अधिकतम बोली 9,400 रुपये लगायी गयी है.

बिहार के भागलपुर में क्रिकेट टुर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो रही है. बिल्कुल आइपीएल की तर्ज पर ही यहां क्रिकेटरों की बोली लग रही है. इस दौरान अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टुर्नामेंट के लिए खरीदने टीम मैनेजमेंट प्रयासरत रहे. सबसे महंगे खिलाड़ी शिवनारायणपुर के साजन कुमार रहे जिनकी अधिकतम बोली 9,400 रुपये लगायी गयी है.

कहलगांव प्रीमियर लीग (केपीएल) के लिए रविवार को क्रिकेट खिलाड़ियों की बोली लगी. शहर के पास पीटू विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में शिवनारायणपुर के साजन कुमार को सबसे अधिक 9,400 रुपये में एमसीसी टीम ने खरीदा. शिवनारायणपुर के ही ऑलराउंडर रविरंजन को 8,000 रुपये मिले.

शोभनाथपुर के खिलाड़ी दीपंकर कुमार सिंह 7,800 रुपये में बिके. इस हरफनमौला खिलाड़ी को उसी की घरेलू टीम बांसुरी ब्लास्टर शोभनाथपुर की कमेटी ने खरीदा.पीरपैंती के खिलाड़ी विष्णु कुमार 7,000, आदित्यदेव 4,800 व मलय 4,000 रुपये में बिके. दस टीमों की कमेटी ने 160 खिलाड़ियों को खरीदा.

Also Read: Bhagalpur news: भागलपुर स्मार्ट सिटी योजना की 396 करोड़ की राशि खत्म, शहरी मंत्रालय को लिखा गया पत्र

कहलगांव व पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र की आरएमसी वारियर्स, थ्री एक्स किलर किंग, कहलगांव किलर किंग, एमसीसी कहलगांव, क्लासिक स्टार 11, महाकाल इंडियन, पीरपैंती पलटन, बांसुरी ब्लास्टर, विजेता फाइटर्स, कोलगंज सिक्सर सहित दस कमेटियों ने डाक में भाग लिया.

नियमानुसार प्रत्येक टीम के लिए कुल 20,000 रुपये में 16 खिलाड़ियों को खरीदना था. न्यूनतम बोली 400 रुपये से शुरू हुई. तीन सौ खिलाड़ियाें का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें से 160 खिलाड़ियों की बोली लगी.

मुख्य अतिथि पवन भारती, नितिन कुमार, पवन चौधरी, मनोहर कुमार व रवि मंडल ने कहलगांव में पहली बार आइपीएल के तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम की मंच से तारीफ की. कमेटियों के प्रमुख नीरज मंडल, विक्की यादव, धनंजय यादव, संतोष गुप्ता, मो मजहर, रीगन सिंह, सूरज जायसवाल, मयंक साह, विक्रम, सुशांत, गुड्डू कुमार, कृति सिंह, विभू दुबे व विक्रांत जायसवाल ने डाक में हिस्सा लिया.

आयोजक कृष्ण कुमार सिंह व अमित कुमार चौबे ने बताया कि कहलगांव में होने वाली केपीएल की तैयारी से पूर्व यह बोली खिलाड़ियों के आत्मबल को बढ़ाने में कारगर होगा.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें