12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुष्मांडा स्वरूप की हुई पूजा, बांग्ला पद्धति में कल वेदी पर स्थापित होगी मां

जिले में शारदीय नवरात्र की चौथी पूजा पर मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा वैदिक व बांग्ला विधि-विधान से हुई. इस बार बंगाली समाज के पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि में मंगलवार को पंचमी पूजा पर वेदी पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी.

जिले में शारदीय नवरात्र की चौथी पूजा पर मां दुर्गा के कुष्मांडा स्वरूप की पूजा वैदिक व बांग्ला विधि-विधान से हुई. इस बार बंगाली समाज के पूजा स्थानों दुर्गाबाड़ी, कालीबाड़ी, बरारी रिफ्यूजी कॉलोनी आदि में मंगलवार को पंचमी पूजा पर वेदी पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की जायेगी. बंगाली पद्धति में रविवार और सोमवार को चौथी पूजा होगी.

रविवार को चौथी पूजा पर श्रद्धालुओं ने मां कुष्मांडा को पीले रंग का फूल, पीला वस्त्र, पीली चूड़ियां और पीली मिठाई अर्पित कर पूजा-अर्चना की. खासकर पीला कमल चढ़ाया गया. लाल रंग का फूल गुड़हल, लाल गुलाब आदि भी अर्पित किया. दुर्गा मां के इस रूप की आराधना कर आशीर्वाद लिया. मान्यता है कि सभी दुखों का नाश होता है. मां कुष्मांडा की मुस्कान की एक झलक ने पूरे ब्रह्मांड का निर्माण किया. इन्हें अष्टभुजा देवी के रूप में भी जाना जाता है.

आदमपुर दुर्गा स्थान, कचहरी चौक पर सत्कार क्लब की ओर से, मिरजानहाट, मंदरोजा, छोटी खंजरपुर, बड़ी खंजरपुर, उर्दू बाजार, परबत्ती मुंदीचक गढ़ैया, बूढ़ानाथ मंदिर, कालीबाड़ी, दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, लहेरी टोला, छितून सिंह अखाड़ा हड़ियापट्टी, परबत्ती, लाजपत पार्क, छोटी खंजरपुर स्थित राष्ट्रभाषा पुस्तकालय, बरारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, रिफ्यूजी कॉलोनी, मां वैष्णो दरबार मुंदीचक, मोहद्दीनगर आदि स्थानों में सुबह दुर्गा सप्तशती का पाठ हुआ, तो संध्या में महाआरती हुई. मोहद्दीनगर दुर्गा स्थान में शाम पांच बजे महिलाओं एवं लड़कियों ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया. चारों तरफ माता दुर्गा के गीत के साथ अन्य देवी-देवताओं के गीत गूंज रहे हैं. इससे उल्लास व भक्ति का वातावरण बन गया है. बूढ़ानाथ मंदिर में प्रबंधक बाल्मिकी सिंह के संचालन में फल का भोग लगाया गया.

भीखनपुर में हुई सामूहिक पूजा

भीखनपुर गुमटी नंबर एक स्थित एक अपार्टमेंट में सामूहिक रूप से चंडीपाठ किया गया. पंडित बालचंद्र झा ने पूजन कराया. विनोद कुमार, नीतू देवी, तान्या, सत्यम, निशा, हेमा, ओम व सोम ने हिस्सा लिया. यहां पिछले 10 साल से छोटी प्रतिमा स्थापित कर वैदिक विधि-विधान से पूजा होती है.

रविवार को छुट्टी के दिन भी बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ी. खासकर बड़े शोरूम व मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में बच्चों व महिलाओं की भीड़ उमड़ी. इसके अलावा सराफा बाजार के ब्रांडेड शोरूम में महिलाओं ने आभूषण खरीदा, तो कॉस्मेटिक के लिए मारवाड़ी टोला लेन, सोनापट्टी, वेराइटी चौक में भीड़ उमड़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें