Bhagalpur_News किलकारी के पांच खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए हुए रवाना

किलकारी के पांच खिलाड़ी उत्तराखंड के लिए हुए रवाना

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 9:25 PM

उत्तराखंड में पांच जुलाई से होने वाली ग्रीको रोमन अंडर 15 व 17 बालक-बालिका नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भागलपुर किलकारी के पांच खिलाड़ी रवाना हो गये हैं. चयनित खिलाड़ियों में कुश्ती विधा के 40 किलो भार वर्ग में चांदनी कुमारी, 46 किलो भार वर्ग में नीलम कुमारी, 48 किलो भार वर्ग में मीनाक्षी कुमारी, 50 किलो भार वर्ग में सावन कुमारी, 48 किलो भार वर्ग में चंदन कुमार शामिल हैं. कुश्ती प्रशिक्षक वीर अभिमन्यु, कार्यक्रम पदाधिकारी साहिल राज समेत अन्य पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों को अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं.

भागलपुर के शाबान बदर बने प्रदेश उपाध्यक्ष

भागलपुर निवासी शाबान बदर खान को जद (यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर शाबान बदर ने कहा कि संगठन द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का वे ईमानदारी से निर्वहन करेंगे. इस मनोनयन पर युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव राकेश कुमार ओझा, पूर्व महानगर अध्यक्ष सुड्डू साई, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कुणाल रत्नप्रिया, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हुमायूं खान, इमदाद अली ने खुशी व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है.

विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर मंत्री से मिले सांसद

सांसद अजय कुमार मंडल ने मंगलवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रसाद से मुलाकात की. सांसद ने उन्हें भागलपुर में निर्मित अंग वस्त्र भेंट किया. सांसद ने एक प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री से उन्होंने विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना और निर्माण के लिए स्वीकृति देने का आग्रह किया है. वहीं, चिह्नित किये गये भूखंड का विस्तृत ब्यौरा मंत्री को सौंपा और जल्द से जल्द परियोजना का शिलान्यास करने का आग्रह किया. सांसद ने मंत्री को कहा कि पिछले सात-आठ वर्षों से विक्रमशिला केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया धीमी है. कहा कि अभी तक सिर्फ जमीन अधिग्रहण का ही कार्य हो सका है. सांसद ने मंत्री को अपने पत्र के माध्यम से ध्यान दिलाते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री से मिल कर उन्हें मौजूदा स्थिति से अवगत करा चुके हैं. सांसद ने विवि के कार्य में गति देने के लिए कैंप कार्यालय खोलने की भी मांग की. सांसद ने दिये गये पत्र में कहा है कि विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो संजय चौधरी से विस्तृत चर्चा की है. संजय चौधरी को इस संदर्भ में काफी अनुभव है. सांसद ने श्री चौधरी को विक्रमशिला विश्वविद्यालय के कुलपति का तत्काल प्रभार देने की भी अनुशंसा की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version