नगर निगम प्रशासन की ओर से एक बार फिर लाजपत पार्क को गोदाम बनाया जा रहा है. यहां कूड़ा गाड़ी लगायी जा रही है. कूड़ा गाड़ी लगाने से आठ दिन बीत गये. गाड़ी को लगातार लगाने से मॉर्निंग वॉकरों की परेशानी बढ़ गयी है. 2017 में सामान्य बोर्ड की बैठक में हुआ था निर्णय, केवल टहलने के लिए होगा इस्तेमाल
2017 में नगर निगम अंतर्गत सामान्य बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया था कि लाजपत पार्क परिसर अब सिर्फ लोगों के टहलने के लिए खोला जायेगा. अब इस पार्क में न मनोरंजन के लिए डिजनीलैंड मेला ही लगेगा, न शादी विवाह के लिए बुकिंग होगी. तत्कालीन नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह ने पहल शुरू की थी. हर साल इस पार्क में डिजनीलैंड लगने के कारण लोगों को टहलने में परेशानी होती थी.
डिजनीलैंड लगाने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से डेढ़ साल पहले डिजनीलैंड लगाने का आदेश दे दिया. स्थानीय लोगों को विरोध पर नगर निगम प्रशासन ने आदेश रद्द कर दिया. फिर हाई कोर्ट में मामला लंबित होने पर खंभा वहां गड़ा ही रह गया.
समिति नगर आयुक्त से मिलकर हटाने की करेंगे मांगलाजपत पार्क बचाओ समिति के सह संयोजक विनय सिन्हा ने कहा कि इससे पहले भी कूड़ा गाड़ियों को हटवाया गया था. बार-बार विरोध के बाद तत्कालीन नगर आयुक्त डॉ योगेश सागर ने कूड़ा गाड़ी नहीं लगाने का आदेश जारी किया. अब एक बार फिर गाड़ी लगाने से मॉर्निंग वॉकरों को दिक्कत हो रही है. गुरुवार को एक बार फिर वर्तमान नगर आयुक्त से कूड़ा गाड़ी हटाने की मांग करेंगे. नहीं हटाने की स्थिति में आंदोलन किया जायेगा. इधर मॉर्निंग वॉकर नीरज सिंह ने कहा कि कूड़ा गाड़ी होने से सड़ांध फैलती है. टहलना मुश्किल हो जाता है. वहीं, दूसरे मॉर्निंग वॉकर पूनम कुमारी ने कहा कि गाड़ी लगाने से बाधा पहुंच रही है.
कोट:- तीन दिन के अंदर गाड़ी को हटा लिया जायेगा. जहां रखा जाता है, वहां गाड़ी लगाने के लिए व्यवस्था बनायी जा रही है.आदित्य जायसवाल, प्रभारी, स्वास्थ्य शाखा नगर निगम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है