14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर में जर्जर मकान तोड़ते समय गिरी दीवार, मलबे में दबकर मजदूर की मौत

Bihar News: भागलपुर में शुक्रवार को एक जर्जर भवन को गिराने के दौरान अचानक से उसकी दीवार ढह गई. जिसके मलबे में दबकर एक मजदूर की मौत हो गई.

Bihar News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के मशचक में डॉ. राजीव सिन्हा के पुराने क्लीनिक के पास एक जर्जर भवन की दीवार गिर गई. मलबे में दबकर वहां काम कर रहे एक मजदूर की मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर का शव मलबे से बाहर निकाला गया. जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बंटवारे के बाद अपना मकान तुड़वा रहे थे रिटायर्ड इंजीनियर

जानकारी के अनुसार तुलसीपुर में रहने वाले यूपी के कोयला विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर बृजेंद्र कुमार राय बंटवारे के बाद अपने पुश्तैनी मकान को तुड़वा रहे थे. एक महीने पहले त्योहारों के चलते उन्होंने काम बंद कर दिया था. शुक्रवार की सुबह वह फिर से जगदीशपुर के कोला नारायणपुर निवासी मजदूर अमरीश कुमार यादव के साथ मकान तुड़वाने पहुंचे थे.

मकान मालिक पीने गया था सत्तू, तभी हो गया हादसा

दोपहर में मकान मालिक थोड़ी देर के लिए पास में ही सत्तू पीने गया था और मजदूर मकान को गिराने में व्यस्त था. तभी मकान की बाहरी दीवार गिर गई और मजदूर उसके नीचे दब गया. करीब 15 मिनट बाद जब मकान मालिक वापस लौटा तो उसने देखा कि दीवार गिर गई थी और मजदूर उसके नीचे दबा हुआ था. उसने आसपास के लोगों को बुलाया और मलबा हटाने का प्रयास किया.

शाम चार बजे मलबे से बाहर निकला शव

घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 और जोगसर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. मजदूर के परिजनों को भी घटना की जानकारी दी गई. शाम करीब चार बजे मजदूर का शव मलबे से बाहर निकाला गया.

Also Read : Kaimur: स्टेशन पर पानी लेने उतरी महिला तो ट्रेन में छूटा बैग, RPF ने किया बरामद

Also Read : Bihar: बिना हेलमेट पहने क्रॉस किया चौराहा तो कटेगा 5000 का चालान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें