Loading election data...

फैक्ट्री में काम करने के दौरान मजदूर की मौत, मामला दर्ज

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट में हरियाणा की संचालित जेकेए एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत कर्मी की मौत हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2024 12:37 AM

सुलतानगंज थाना क्षेत्र के घोरघट में हरियाणा की संचालित जेकेए एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी में कार्यरत कर्मी की मौत हो गयी है. मृतक का भांजा यूपी बदायूं का अर्जुन कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. जेकेए एसोसिएट्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी घोरघट में गार्ड का पिछले एक वर्ष से काम कर रहा था. 29 अक्तूबर को मामा शोकाराम प्लांट के अंदर ही में खाना लेकर अपने कमरे की ओर जा रहा था. इस दौरान एक वाहन टीएन-37 डी एक्स 8102 प्लांट के अंदर ही सीमेंट खाली कर रहा था. उक्त वाहन का उपरी भाग बिजली के तार में सट गया. वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी रोकने के लिए जोर से हल्ला किया, लेकिन गाड़ी का ड्राइवर सुना नहीं और बिजली का खंभा मेरे मामा शोकराम पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी हालत में लोगों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अभाव में शव को लेकर अपने घर उत्तरप्रदेश चल गये. मुझे विश्वास है कि वाहन चालक की लापरवाही से मेरे मामा शोकराम की जान गयी है. मामले में थाना पुलिस ने बताया कि प्राथमिक की दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. स्कूटी और बाइक में टक्कर, दो जख्मी सन्हौला. सन्हौला धोरैया मुख्य मार्ग स्थिति करहरिया हनुमान मंदिर के पास शनिवार रात स्कूटी और बाइक में आमने सामने टक्कर हो गयी. टक्कर में कमालपुर गांव निवासी अब्दुल हमीद (60) पिता स्व अब्दुल रसीद और सरकंडा गांव निवासी मो सहनाज (18) पिता मो कलीम गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों जख्मी को सन्हौला अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस क्षतिग्रस्त बाइक और स्कूटी को जब्त कर थाना ले आयी. अब्दुल हमीद को बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version