19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन जागृति सोसाइटी ने मजदूरों व रिक्शा चालकों को किया सम्मानित

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से मजदूर दिवस पर मजदूरों व रिक्शाचालकों को सम्मानित किया गया.

जीवन जागृति सोसाइटी की ओर से मजदूर दिवस पर मजदूरों व रिक्शाचालकों को सम्मानित किया गया. इस दौरान उन्हें गर्मी से बचाव के लिए गमछा भी दिया गया. कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह ने किया. तिलकामांझी चौक, घंटाघर चौक व आसपास क्षेत्रों में 150 से अधिक मजदूरों को सम्मानित किया गया. वहीं, श्रमिक कार्ड बनाने के लिए सभी मजदूरों को जागरूक करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर 9572205142 जारी किया गया. उक्त नंबर पर बात करने पर मजदूरों को जॉब कार्ड बनाने व आयुष्मान योजना में मदद की जायेगी. इस मौके पर रूपा साहा, रजनीश कुमार, अभिषेक कुमार, डॉ विनय कुमार झा, मृत्युंजय कुमार, अखिलेश आदि उपस्थित थे.

कर्मचारी महासंघ ने मनाया मजदूर दिवस

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, जिला शाखा ने मजदूर दिवस मनाया. इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी और झंडोत्तोलन किया. राम कुमार शर्मा, दिनेश राम, मुरलीधर मंडल, नरेश प्रसाद यादव, अरविंद यादव, साजर कुमार, अवनीश मिश्रा, अनमोल पांडेय, कृष्णानंद भगत आदि उपस्थित थे.

मजदूर दिवस पर कार्मेल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

कार्मेल स्कूल में मजदूर दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उद्घाटन स्कूल के कर्मचारियों ने किया. कक्षा एक से आठ तक की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी. स्कूल की प्राचार्या सिस्टर सेंड्रा ने कर्मियों को समाज का अभिन्न अंग बताया और उनके व उनके परिवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. सभी कर्मियों को स्कूल प्रशासन की तरफ से गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर आस्था श्रीवास्तव, शिवांजलि, मुक्ति विजयी, शांभवी सोलंकी, सांत्वना, नौशीन, जेबा, सिस्टर मेरेशियन, सिस्टर आशा, सिस्टर एलीना, राजेश साह आदि मौजूद थे.

आप नेताओं ने मजदूरों के सम्मान में किया समारोह

आम आदमी पार्टी, भागलपुर जिला कमेटी की ओर से मजदूर दिवस पर तिलकामांझी चौक समीप कार्यालय में मजदूरों के सम्मान में समारोह हुआ. इस दौरान मजदूरों को गमछा प्रदान किया गया और मिठाई का डब्बा भेंट की गयी. कार्यक्रम का संचालन भागलपुर प्रभारी ईं सत्येंद्र कुमार ने किया. इस मौके पर सुभाष प्रसाद, किरण देवी, अमर कुमार, मिथुन चक्रवर्ती, मुरारी प्रसाद, फकीर तांती, चंद्रकांत ठाकुर, सैफुल इस्लाम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें