Bhagalpur news मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत, छानबीन में जुटी पुलिस

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड पांच के एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मजदूर नरेंद्र यादव(38) की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:28 AM

सुलतानगंज बाथ थाना क्षेत्र के नयागांव वार्ड पांच के एक मजदूर की संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामला प्रकाश में आया है. मजदूर नरेंद्र यादव(38) की मौत के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के स्पष्ट कारण का पता लग पायेगा. बताया गया कि मजदूर नशा का आदी था. अवसाद से ग्रस्त होने से तनाव में रहता था. मजदूर को तीन बेटी व दो बेटा हैं. मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है. मजदूर अपने बासा में मृत पाया गया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि जहरीला पदार्थ खा लेने से उसकी मौत हो गयी है. पुलिस मामले की गंभीरता से छानबीन में जुटी है.

गार्डवाल देने की ग्रामीणों ने की मांग

सुलतानगंज-शाहकुंड पथ में निर्माण कार्य ग्रामीण कार्य विभाग तेजी से करा रहा है. दिलगौरी मोड़ से प्रखंड के मिरहट्टी सीमा तक पीसीसी ढलाई का कार्य में सोमवार को मिरहट्टी नवटोलिया समीप सड़क से सटे तलाब के समीप रोड की मिट्टी हटने से ग्रामीण तालाब के समीप गार्डवाल व पीसीसी ढलाई के पूर्व उक्त स्थल पर बेस मजबूत कर सड़क ढलाई करने की मांग पर अड़ गये. ग्रामीण कार्य विभाग के जेई देवेश कुमार ने बताया कि तालाब साइड से पानी घटते ही गार्डवाल दिया जायेगा. पीएससी सड़क धंसे नहीं, इसके लिए पहले उक्त स्थल पर बेस मजबूत करने को लेकर जगह छोड़ दी गयी है. बेस मजबूत कर पीसीसी ढलाई की जायेगी, जिससे कोई परेशानी नहीं होगी.

सुरक्षा सम्मेलन में यात्री सेफ्टी व सिक्यूरिटी पर विशेष जोर

सुलतानगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ पोस्ट पर सोमवार को सुरक्षा सम्मेलन में कई निर्देश दिया गया. यात्री सेफ्टी व सिक्यूरिटी पर विशेष जोर रहा. नये वर्ष के पूर्व आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान को अपने कर्तव्य से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. आरपीएफ इंस्पेक्टर फिरोज अख्तर ने बताया कि सभी ऑफिसर व जवान अनुशासन में रहते हुए तत्परता से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने के साथ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर कई निर्देश दे महिला एवं दिव्यांग बोगी को निरंतर चेक करने, अनाधिकृत व्यक्ति पाये जाने पर रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई करने, समय-समय पर यात्रियों को जागरूक करने की बात कही. नशाखुरानी का यात्री शिकार होने से बचे, उनके सामानों की चोरी न हो सके, इसके अलावा स्टेशन पर असामाजिक तत्वों के निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. मौके पर आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी व जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version